मुस्लिम मीट कारोबारियों के साथ मारपीट, एसएसपी संजीव सुमन और हिंदू संगठन आमने – सामने।

अलीगढ़ (उ.प्र.) : जिले मांस विक्रेताओं के साथ हुई मारपीट का मामला अब लगातार चर्चाओं में बना हुआ है। अब हिंदू पक्ष की तरफ से भी केस दर्ज करवाया गया है। दूसरी तरफ जांच में साफ हो गया है कि जिस मांस को लेकर मुस्लिम व्यापारियों के साथ मारपीट की गई है, वह गौमांस नहीं है। इसके बाद से अलीगढ़ पुलिस ने हिंदू संगठनों के आरोपी कार्यकर्ताओं के खिलाफ अपना एक्शन तेज कर दिया है और अभी तक 4 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। इस मामले में हिन्दू संगठनों के कार्यकर्ताओं पर ताबड़तोड़ कार्यवाही किये जाने कि खबर सामने आई है।

फरार आरोपियों की तलाश के लिए पुलिस लगातार दबिश दे रही है। इसी को लेकर हिंदू संगठन एसएसपी कार्यालय पहुंचे और पुलिस कार्यवाही के खिलाफ प्रदर्शन किया। मगर यहां एसएसपी संजीव सुमन ने हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं को ही सुना दिया और सख्त नसीहत दे डाली। जिससे दोनों पक्षों में काफी गहमागहमी के हालात निर्मित हो गये।

एसएसपी संजीव सुमन ने दी ये नसीहत :

वहीँ इस मामले में प्रदर्शन कर रहे हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं को नसीहत देते हुए एसएसपी संजीव सुमन ने कहा, अगर यहां पर किसी प्रकार की कानून व्यवस्था प्रभावित होगी, तो उसके जिम्मेदार आप लोग ही होंगे। उन्होंने इस दौरान साफ कहा कि अगर आप लोग मुझ पर दबाव बनाना चाहते हैं तो वह नहीं बना पाएंगे। इस दौरान एसएसपी ने सख्त लहजे में कहा कि आप बात करने के लिए अंदर आइये, वरना बात नहीं की जायेगी। फिर आप जो करें, उसके लिए आप स्वतंत्र हैं। मगर कानून व्यवस्था अगर प्रभावित होगी तो उसकी जिम्मेदारी आप की ही होगी। आप जबरदस्ती नहीं कर पाएंगे। जो जरुरी कार्यवाही होगी , वही की जायेगी।

सामने आया ये मामला :

अलीगढ़ के जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज के सामान्य वॉर्ड में लेटे क़दीम क़ुरैशी के शरीर पर ज़ख़्मों के निशान साफ़ नजर आ रहे है, साथ ही उनके बगल के बेड पर लेटे बीस साल के नौजवान अरबाज़ को वॉशरूम जाने के लिए दो लोगों का सहारा लेना पड़ रहा है। उनके साथी अक़ील (मुन्ना) और अक़ील क़ुरैशी, जिन्हें ज़्यादा चोट आई है, दूसरे वॉर्ड में भर्ती हैं। इनके साथ जमकर मारपीट किये जाने कि खबर सामने आई थी। इन युवाओं के मुताबिक़, 24 मई की सुबह वे रोज़ की तरह अलीगढ़ की अल अम्मार मीट फ़ैक्ट्री से मांस लेकर क़रीब पैंतीस किलोमीटर दूर अतरौली के लिए निकले थे। उनके पास मांस ख़रीद की रसीद भी थी।

वहीँ इन युवाओं का दावा है कि फ़ैक्ट्री से निकलते ही कुछ बाइक सवारों ने उनकी पिक-अप गाड़ी का पीछा करना शुरू कर दिया था और जब वे फ़ैक्ट्री से क़रीब पंद्रह किलोमीटर दूर पनैठी क़स्बे से अतरौली की तरफ़ बढ़े ही थे कि बाइक सवारों ने उनकी गाड़ी के आगे बाइक लगाकर उन्हें रोक लिया और उनके साथ जमकर मारपीट की। वहीँ इस घटना कि जानकारी क्षेत्र में फैलने पर माहौल ख़राब हो गया।