दूल्हे को पहनाने के लिए आई थी लाखों रुपये के नोटों की माला, फिर साद खान के साथ हो गया चौंकाने वाला काण्ड।

अलवर (राजस्थान) : कई बार लोगों के कारनामे चौंकाने वाले होते है तो कभी उनके साथ ही चौंकाने वाले काण्ड भी हो जाते है, दांतों तले उँगलियाँ दबाने के लिये मजबूर कर देते है, कुछ ऐसा ही राजस्थान से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां बदमाशों ने हथियारों के दम पर बड़ी लूट की है। यह घटना एक शादी समारोह से नोटों की माला लेकर लौटते समय घटी है। पुलिस का कहना है कि इस घटना को अंजाम देने वाले आरोपी बदमाशों को जल्द ही पकड़ लिया जायेगा।

क्या है पूरा मामला?

तावडू का रहने वाला साद खान शादी समारोह में दूल्हे को नोटों की माला पहनाने का काम करता है। इसके एवज में वह 8 से 10 हजार रुपए किराया भी वसूलता है। इसी काम के तहत एक जून को साद खान चूहड़पुर गांव में एक शादी समारोह में 14.50 लाख रुपए की नोटों की माला, दूल्हे को पहनाने के लिए लाया था। वह माला पहनाने की रस्म पूरी करने के बाद वापस घर लौट रहा था। माला किराये पर देना उसका काम था, वहीँ इसी दौरान एक क्रेटा गाड़ी में आए हथियारबंद बदमाशों ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी और नोटों की माला से भरा बैग लेकर फरार हो गए।

यह घटना खैरथल तिजारा जिले की भिवाड़ी चोपानकी थाना अंतर्गत चूहड़पुर गांव की है। यहां शादी समारोह में नोटों की माला लेकर पहुंचे दो व्यक्तियों से लूट की वारदात हुई। बताया जा रहा है कि चूहड़पुर गांव में 1 जून को आमिर नामक युवक की शादी समारोह में किशनगढ़बास से शमसुद्दीन शादी समारोह में अपने परिवार के साथ शामिल हुआ था। शमसुद्दीन ने हरियाणा से करीब 14 लाख 50 हजार रुपए की नोटों की माला किराए पर मंगवाई थी। मौके पर माला लेकर पहुंचा साद नामक युवक, शादी के बाद अपनी माला को लेकर वापस जा रहा था। रास्ते में क्रेटा गाड़ी ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी और हथियार की नोक पर उसके पास से नोटों की माला लूट ली गई।

वहीँ इस लूटपाट में माला के सप्लायर साद खान के सिर में चोट भी आई है। इस घटना के बाद पुलिस-प्रशासन चौंकन्ना हो गया है और आज भिवाड़ी अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक अतुल साहू, डीएसपी कैलाश चौधरी, तिजारा डीएसपी शिवराज सिंह भारी पुलिसबल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और बारीकी से जांच की। वहीँ इस हैरान परेशान होने वाले काण्ड में भिवाड़ी डीएसपी कैलाश चौधरी ने बताया कि, यह ‘घटना 1 जून की है, जहां चूहड़पुर गांव में हरियाणा से करीब 14 लाख 50 हजार की माला किराए पर आई थी। अभी परिवादी साद खान ने मामला दर्ज करवाया है। उसके बयानों के आधार पर पुलिस बारीकी से जांच में लगी हुई है। जल्द ही इस पूरी घटना से पर्दा हट जायेगा।’ पुलिस कार्यवाही में जुट गई है।