कवर्धा : कई बार कुछ ऐसे मामले सार्वजनिक हो जाते है, तो किसी के चरित्र को शर्मसार कर देते हिया, ऐसे ही छत्तीसगढ़ के कबीरधाम जिले में विधवा महिला के साथ आपत्तिजनक हालत में मिलने पर कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष की पिटाई का मामला सामने आया है। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, हालांकि इस वीडियो की स्पष्ट पुष्टि नहीं हुई है. यह घटना लोहारा के पटेल मोहल्ला की बताई जा रही है।
वहीं इस मामले में संज्ञान लेते हुए प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने ब्लॉक अध्यक्ष को 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया गया है। इस मामले में सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, लोहारा ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष राम चरण पटेल को विधवा महिला के साथ आपत्तिजनक स्थिति में परिजनों ने पकड़ा था और उसके बाद लात-घूसों से उसकी जमकर पिटाई की। फिलहाल अभी इस मामले की थाने में शिकायत नहीं की गई है। वहीं इस मामले में प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष रामचरण पटेल को 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया है।



