रायपुर : किसी को बिगाड़ना सरल होता है और सुधारना लगभग नामुमकिन, राजधानी में संचालित होटल अपने कारोबार के कारण कई युवतियों का जीवन खराब करने पर तुले है, उन्हें अपने होटलों में मुफ्त नशा देकर आकर्षित करते है और उनके जरिये बदमाश भी होटलों तक पहुँच जाते है, फिर बलात्कार, मारपीट, लव जिहाद, देह व्यापार जैसी घटनायें सामने आ जाती है। ऐसे ही अब राजधानी में नशा परोसने वाले होटलों, बार और क्लब संचालकों के पुलिस ने कान खड़े कर दिए हैं। रायपुर पुलिस के अधिकारियों ने सख्त लहजे में क्लब, होटल और बार संचालकों को चेतावनी दी है। रायपुर एसएसपी डॉ. लाल उमेद सिंह ने कहा, शहर में नशे की पार्टियों पर कड़ाई से रोक लगाई जाए. पुलिस के नियम कायदे और कानूनों का पूरा पालन किया जाए।उन्होंने होटल और क्लबों की पार्टियां रात्रि 12 बजे तक बंद करने के निर्देश दिए गये है। आपको बता दें कि राजधानी में नशे कि बेतहाशा खपत हो रही है, जो भावी पीढ़ी के लिये हानिकारक है।
इस मामले में एसएसपी ने कहा, बुधवार रात युवतियों को फ्री में शराब न परोसी जाए। क्लबों में आने वाले हिस्ट्रीशीटरों की एंट्री प्रतिबंधित करे और विवादित तत्वों पर कड़ी निगरानी की जाए। होटलों में अवैध हथियारों की चेकिंग की जाए, संदिग्ध गतिविधि लगने पर पुलिस को तत्काल जानकारी दी जाए। ऐसी गलती पाए जाने पर क्लब और होटल संचालकों के ख़िलाफ कड़ी कानूनी कार्यवाही की जायेगी। राजधानी में देर रात नशे में धुत्त युवक-युवतियों के कई मामले मारपीट के सामने आ चुके है, जो गिरते संस्कारों और राजधानी में पनप रहे अपराध कि तरफ इशारा कर रहे है। अब कई युवतियां भी अपराधों में लिप्त हो गई है।
दरअसल, शहर में नशे की पार्टियों में होने वाले विवाद और शहर के माहौल बिगड़ने की शिकायत मिलने के बाद एसएसपी रायपुर डॉ. लाल उमेंद सिंह ने आज सिविल लाइन स्थित सी-4 में बड़ी बैठक बुलाई थी। इस बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राईम संदीप मित्तल, विवेक शुक्ला, डीएसपी क्राईम संजय सिंह समेत शहर के सभी होटल, बार, कैफे और क्लबों के सैकड़ों संचालक मौजूद रहे। पुलिस अफसरों ने सभी कैफे और क्लब संचालकों को दो टूक कहा, अवैध रूप से शराब न परोसी जाए। अवैध गतिविधि में संलिप्त होटलों और कैफे संचालकों की लंबी लिस्ट तैयार है। ऐसी शिकायत मिलने पर तत्काल पुलिस कार्यवाही की जाएगी।
WEDNESDAY गर्ल्स नाइट का ट्रेंड :
महानगरों के क्लबों में वेडनस डे मिड वीकेंड के नाम पर गर्ल्स नाईट आयोजित की जाती है। इन आयोजनों में लड़कियों को मुफ्त एंट्री, ड्रिंक्स, और फ़ूड में बड़े कॉम्बो ऑफर दिए जाते हैं। इसी तरह रायपुर शहर के होटलों और क्लबों में बुधवार की शाम गर्ल्स नाईट चल रहा है। क्लबों में होटलों में और कैफे में युवतियों को आकर्षित करने तरह-तरह के ऑफर्स दिए जाते हैं।इसके चलते बड़ी संख्या में क्लबों में युवतियों की भीड़ होती है। इन ऑफरों में फ़्री एंट्री, टकीला शॉट्स, कॉम्प्लीमेंट्री कॉकटेल्स के नाम पर नशा परोसा जाता है। महिलाओं की बढ़ती संख्या को देख युवक और पुरुष बड़ी तादाद में क्लबों में पहुँचते हैं, जो देर रात तक संचालित की जाती है। क्लबों के बाद पर्सनल विला या होटलों के हॉल में आफ्टर पार्टी संचालित की जाती है, जिसे पूरे तरीके से अवैध माना जाता है। देर रात तक शराब पिलाना, सुबह तक पार्टी चलाई जाती हैं। ऐसे में यहाँ छेड़छाड़ और मारपीट जैसी घटनायें भी सामने आ जाती है, जिससे शहर का माहौल भी बिगड़ रहा है।
क्लबों की पार्टी में विवादित माहौल :
इतना ही नहीं ऐसे आयोजनों पर अनगिनत विवाद भी सामने आते रहे हैं। इस तरह के विवाद शहर में बड़ी आपराधिक घटनाओं को अंजाम देते हैं। क्लबों में ज्यादातर मामलों में नशे और वर्चस्व की लड़ाई कारण बनते हैं। बीते दिनों वीआईपी रोड के हाईपर क्लब में हिस्ट्रीशीटर रोहित तोमर और सटोरिए विक्की अग्रवाल के बीच विवाद में गोली चल गई थी। नवा रायपुर के आईपी क्लब में दो पक्षों में जमकर विवाद हुआ था। छेरीखेड़ी स्थित होटल और क्लब में वर्चस्व की लड़ाई के बीच दो पक्षों में जमकर मारपीट का मामला सामने आया था। विधानसभा स्थित क्लब में मारपीट की घटना होते आई है। होटल ऑन द रॉक्स और जूक जैसी जगहों पर लगातार विवाद सामने आया है। अभी हाल ही में रोहित तोमर और उसके बाउंसरों ने कारोबारी को वीआईपी रोड स्थित होटल में जमकर पीटा था। बीते दिनों महादेव घाट क्षेत्र में युवतियों की मारपीट की घटना सामने आई थी।वो युवतियां भी हाईपर क्लब से पार्टी कर लौट रही थी। उन्होंने युवकों के साथ मारपीट कि थी और मारपीट में युवतियों कि हालत गंभीर हो गई।
होटल, क्लब और बार संचालकों को सख्त चेतावनी दी गई है : एसएसपी
रायपुर एसएसपी डॉ. लाल उमेद सिंह ने बताया कि होटल, कैफे, क्लब और बार संचालकों की बैठक बुलाई गई थी। सभी को नियमों का पालन करने के सख्त निर्देश दिए गए हैं. क्लब में होने वाली पार्टियों की जानकरी पुलिस तक देने के निर्देश दिए गए हैं. बुधवार रात फ्री शराब परोसने वाले लोगों को तत्काल इसे बंद करने की सख्त हिदायत दी गई है। ऐसे किसी भी होटल या क्लबों में अवैध नशा, शराब या संदिग्ध गतिविधियों की शिकायत मिलने पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी। इस मामले में आपको जानकारी दे दें कि कई होटल और पब वाले ऐसा काम इसलिए कर रहे है क्यूंकि ये बहुत बड़ा कारोबार है, एक – एक आदमी कि एंट्री इन पबों और होटलों में 5 हजार से 30 हजार तक है और एक रात में ही करोड़ों का कारोबार हो जाता है।



