शराब के नशे में कार ड्राइवर का घुसा फूलमाला की दुकान में, कार और स्कूटी सवारों को भी मारी टक्कर।

धमतरी : छत्तीसगढ़ के धमतरी में नशेड़ी कार चालक ने सड़क पर जमकर कहर बरपाया है। घटना को लेकर जानकारी सामने आई है कि तेज रफ्तार में शराबी ड्राइवर ने विंध्यवासिनी मंदिर के पास फूलमाला की दुकान, कार और स्कूटी सवारों को जोरदार टक्कर मारी है। यह मामला कोतवाली पुलिस थाना क्षेत्र का है। यह पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है। घटना के बारे में मिली जानकारी के मुताबिक, कार ( टाटा टिआगो – सीजी 05 ए जे 5336) में 2 लोग सवार थे। नशे में धुत्त ड्राइवर ने जमकर आतंक मचाया है। शहर के प्रसिद्ध विध्यवासिनी मंदिर के पास लगे फूल-माला की दुकान को रौंद दिया है, जिससे बड़ी दुर्घटना होने से इंकार नहीं किया जा सकता है, वहीँ तेज रफ्तार और लापरवाही से गाड़ी चलाते हुए इस शराबी ड्राइवर ने सड़क पर कई स्कूटी सवारों, कारों और दुकानों को नुकसान पहुंचाया है।

इस घटना को देखकर अन्य वाहन चालक सहम उठे। आसपास के लोगों में अफरातफरी मच गई। यह हादसा उस समय हुआ जब पास में एक बारात निकलने ही वाली थी। गनीमत रही कि समय रहते लोग सतर्क हो गए और एक बड़ा हादसा टल गया है। वहीँ इस घटना के सामने आए सीसीटीवी फुटेज में नजर आ रहा है कि नीले रंग की कार रिवर्स में सड़क के बीचों-बीच गोल घूमते हुए बिजली के पोल से टकरा जाती है। कार क्षतिग्रस्त होने के बाद भी ड्राइवर कार को रोकने के बजाए तेज रफ्तार में आगे भगाता है। इस हादसे में कई लोगों की जान खतरे में पड़ सकती थी, लेकिन संयोगवश कोई बड़ी जनहानि नहीं हुई। हालांकि, कई वाहनों को भारी नुकसान पहुंचा है। ऐसे ही शहर में तेज रफ़्तार का कहर लगातार जारी है।