रायपुर में गर्ल्स गैंग का भंडाफोड़, मारपीट के पीछे था देह व्यापार, महादेव घाट में हुई लड़ाई के वायरल विडियो कि सच्चाई आई सामने।

रायपुर : राजधानी का माहौल लगातार खराब होता जा रहा है, विभिन्न अपराध अपने चरम पर है, मामला है छत्तीसगढ़ के रायपुर के महादेव घाट क्षेत्र में 4 जून की रात जन्मदिन की पार्टी उस वक्त हंगामे में बदल गई जब कुछ युवतियों और युवकों के बीच जमकर मारपीट हो गई थी, यह मामला डीडी नगर थाना क्षेत्र का है, जिसमें दो लड़कियां गंभीर रूप से घायल हो गई थी। यह पूरा घटनाक्रम कैमरे में कैद हुआ और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया। इस मामले की जांच जब डीडी नगर पुलिस ने शुरू की, तो सामने आया कि विवाद में शामिल कुछ लड़कियों के तार कथित रूप से सेक्स रैकेट से जुड़े हुए हैं।

वहीँ मामले में पुलिस जांच में सामने आया है कि पकड़ी गई युवतियों के मोबाइल फोन से लड़कियों का नेटवर्क उजागर हुआ है, जो कथित रूप से देह व्यापार से जुड़ा है। फोन से बरामद हुए चैट्स, अश्लील वीडियो और तस्वीरों से यह भी स्पष्ट हुआ है कि इन लड़कियों की सौदेबाजी डिजिटल माध्यम से होती थी। बताया जा रहा है कि ये युवतियां राज्य के विभिन्न शहरों से आती थीं और अक्सर पार्टियों में शामिल होने के लिए रायपुर पहुंचती थीं। इनका काम लगातार चल रहा था।

रविवार को पुलिस ने देह व्यापार से जुड़े गिरोह में शामिल पांच महिलाओं और युवतियों को गिरफ्तार किया है। फिलहाल उनसे पूछताछ की जा रही है। प्रारंभिक जांच में यह खुलासा हुआ है कि यह नेटवर्क सिर्फ रायपुर तक सीमित नहीं था, बल्कि दुर्ग-भिलाई, बिलासपुर, रायगढ़, अंबिकापुर और बस्तर जैसे शहरों तक फैला हुआ था। इसके साथ ही, इस रैकेट में दिल्ली, पश्चिम बंगाल और पूर्वोत्तर राज्यों की लड़कियों की भी संलिप्तता सामने आई है। वहीँ जांच में और भी कई बातें सामने आने कि उम्मीद है।

शराब के नशे में की थी मारपीट :

आरोपियों ने शराब के नशे में युवतियों से गाली-गलौज करते हुए मारपीट की थी। इसका वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हुआ था। पुलिस के मुताबिक बुधवार-गुरुवार की रात करीब 1 बजे महादेवघाट के पास बिलासपुर कोरबा से आई कुछ युवतियां अपनी सहेली का जन्मदिन मना रही थीं। अपनी कार के स्पीकर में गाना लगाकर डांस कर रही थीं।

विसर्जन कुंड के पास मचा बवाल :

उसी दौरान कुछ दूरी पर विसर्जन कुंड के पास रहने वाले युवक भी अपने साथी प्रवीर जांबुलकर का बर्थडे मना रहे थे। दोनों पक्षों में आपस में बातचीत हुई। केक काटने के दौरान युवकों ने कुछ टिप्पणी की, जिससे युवतियां नाराज हो गई। इसके बाद दोनों पक्षों में जमकर गाली-गलौज मारपीट हुई। इसमें लड़कियों को चोटें आई। मारपीट के बाद युवक मौके से भाग निकले। राजधानी रायपुर में आए दिन चाकूबाजी और मारपीट की घटनाएं सामने आ रही है। जो कि काफी चिंतनीय है।

इस मामले के दूसरे दिन पीडि़त युवतियों ने थाने में शिकायत की। डीडी नगर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज किया। इसके बाद मारपीट करने वाले भूपेंद्र मरकाम, गोपी मरकाम, मनीष साहू, प्रवीर जांबुलकर निवासी देवनगरी महादेवघाट को गिरफ्तार कर लिया गया। युवतियों के बाल पकड़कर मारपीट का यह मामला वीडियो वायरल होने के बाद उजागर हुआ। 5 जून को जब यह वीडियो पुलिस तक पहुंची तो मामले की जांच पड़ताल शुरू की। बता दें कि घटना के बाद भी कोई भी शिकायत करने थाना नहीं आया था।