रायपुर : GST कि कार्यवाही आये दिन व्यापारियों पर हो रही है, एक आंकड़े और सूत्रों के अनुसार राजधानी के 24 व्यापारी टैक्स चोरी के मामले में जेल जा चुके है। वहीँ अब फिर से टैक्स चोरी के मामले में रायपुर जीएसटी की टीम ने बड़ी कार्यवाही की है। टीम ने अगस्त्य एंटरप्राइजेज और अग्रवाल एंटरप्राइजेज के संचालक अमन अग्रवाल को गिरफ्तार किया गया है। व्यापारी ने अलग-अलग फर्म के नाम पर करीब 26 करोड़ की टैक्स चोरी की थी। जिसको लेकर कार्यवाही की गई है।
मामले में जानकारी सामने आई है कि लोहा कारोबारी अमन अग्रवाल ने प्रदेश के अलग–अलग बोगस फर्म से 2023 से 2025 तक 144 करोड़ की खरीदी की थी। इसका इनपुट टेक्स क्रेडिट का लाभ लेकर अन्य जिलों के व्यापारियों को पास ऑन कर के करीब 26 करोड़ का लाभ लिया ।
इन बोगस फर्म के नाम पर हुई खरीदी :
हुसैनी इंटरप्राइजेस, धन लक्ष्मी इंटरप्राइजेस, महावीर इंटरप्राइजेस, यूनिक इंटरप्राइजेस, अंसारी ट्रेडर्स, विनायक वेंचर्स, ललित ट्रेडलिंक और अगस्त्या इंटरप्राइजेस के नाम करीब 144 करोड़ की बोगस खरीदी की गई है। इससे शासन को करीब 26 करोड़ की टैक्स हानि पहुंची है । अमन अग्रवाल ने ऐसे–ऐसे व्यक्तियों के नाम से बोगस फर्म तैयार किया जिनकी मृत्यु 2010 में हो गई थी। लेकिन 2013 और 15 में उससे खरीदी दिखाई गई है।
वहीँ फिलहाल लोहा कारोबारी अमन अग्रवाल को स्टेट जीएसटी की टीम ने गिरफ्तार कर लिया है। यह स्टेट जीएसटी द्वारा की गई पहली गिरफ्तारी है। आरोपी को कल न्यायालय में पेश किया जायेगा। GST विभाग लगातार व्यापारियों का डाटा ऑनलाईन खंगाल रहा है और उसके आधार पर कार्यवाही को अंजाम भी दिया जा रहा है।



