गंगरेल बाँध के सामने चप्पल उतारकर दिल्ली पहुंच गया युवक, 12 दिनों तक पानी में होती रही तलाश, फिर खुला चौंकाने वाला मामला।

धमतरी : कई बार कुछ लोग मुसीबतों में फंस जाते है तो वे सोच से परे कदम उठा लेते है, जो कि चौंकाने वाला होता है, ऐसे ही छत्तीसगढ़ के धमतरी में गंगरेल बांध के पास एक युवक के कपड़े-चप्पल मिले, जिसके बाद माना गया कि युवक डूब बाँध में गया है। मामले कि सूचना पुलिस को दी गई, फिर इसी सूचना पर पुलिस और गोताखोरों की टीम पानी में उसको तलाशती रही, लेकिन फिर 12 दिन बाद पता चला कि युवक दिल्ली में छुपकर बैठा है। युवक ने अपने मौत की झूठी कहानी बनाई और गंगरेल बांध से फरार हो गया था। अब पुलिस युवक को दिल्ली से धमतरी लाई है और उससे पूछताछ कर रही है।

वहीँ युवक से शुरुआती पूछताछ में पता चला है कि वो कर्ज के बोझ के तले दबा हुआ है। इसलिए उसने बांध में डूबने और मौत का ये सारा नाटक रचा था। दरअसल, 24 मई को छत्तीसगढ़ के कवर्धा का रहने वाला हेमंत चंद्रवंशी नाम का युवक अपने साथियों के साथ धमतरी पहुंचा। यहां गंगरेल बांध के किनारे रिसोर्ट में रात गुजारी। अगले दिन 25 मई को सुबह हेमंत चंद्रवंशी और उसके साथी नहाने के लिए गंगरेल बांध के किनारे पहुंचे। यहाँ उन्होंने काफी मस्ती और मनोरंजन भी किया।

हेमंत के साथियों ने दी पुलिस को सूचना :

हेमंत ने अपने साथियों को कुछ सामान लेने के लिए पास की दुकान में भेजा, जिसके बाद उसके साथी समान लेकर वापस लेकर लौटे तो देखा कि हेमंत वहांं नहीं था। साथियों को बस हेमंत के कपड़े और चप्पल मिले। आसपास देखने पर भी उसका कोई सुराग नहीं मिला। थक हारकर हेमंत के साथियों ने इसकी सूचना रुद्री पुलिस दे दी। रुद्री पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लापता हेमंत को खोजने का काम शुरू किया। शुरुआत में हेमंत के बांध में डूबने की आशंका के चलते गोताखोरों के माध्यम से पानी में छानबीन की गई। लेकिन कुछ हाथ नहीं लगा, थक हारकर सभी लौट गये, लेकिन पुलिस ने कार्यवाही जारी रखी।

नंबर ट्रैक किया फिर मिली लोकेशन :

पुलिस और गोताखोरों की टीम पानी में हेमंत को तलाशती रही, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिला। इसके बाद पुलिस को शक हुआ कि हेमंत कहीं डूबने का बहाना करके भाग तो नहीं गया। फिर पुलिस ने उसके परिवार वालों से पूछताछ शुरू की। तब पता चला कि उसका एक और नंबर है। पुलिस ने हेमंत के दूसरे नंबर को ट्रैक किया, जिसकी लोकेशन दिल्ली पता चली। पुलिस 12 दिन बाद लोकेशन को ट्रैक करते हुए दिल्ली पहुंच गई। फिर वहां उसे खोज निकाला और वापस धमतरी ले आई। उसके बाद उसे थाने लाकर पूछताछ की गई।

मामले में एएसपी में क्या बताया :

इस मामले में एएसपी मणिशंकर चन्द्रा ने बताया कि कवर्धा का रहने वाला हेमंत चंद्रवंशी गंगरेल बांध गया हुआ था। पूछताछ में पता चला है कि वो भारी कर्ज के बोझ तले दबा हुआ है। इससे वो काफी परेशान था। इसी कारण उसने अपनी मौत का नाटक रचा। फिर गंगरैल बांध के किनारे अपना समान रखकर जंगल के रास्ते फरार हो गया। इस तरह का कृत्य गंभीर अपराध की श्रेणी में आता है और उसपर कानूनी कार्यवाही की जायेगी। उसके कारण प्रशासनिक अमला जबरन परेशान होता रहा।