वाहन चेकिंग के दौरान पुलिसकर्मी कि मौत, तेज रफ़्तार कार ने मारी ठोकर, सामने आई ये जानकारी….।

पटना (बिहार) : ट्रैफिक और पुलिसकर्मी लगातार अपनी जान जोखिम में डालकर अपना काम करते रहे है, हर समय उनके साथ किसी घटना का डर बना रहता है, ऐसे ही बुधवार रात वाहन चेंकिंग के दौरान बड़ा हादसा हो गया, जिसमें एक महिला पुलिसकर्मी समेत तीन पुलिसकर्मी गंभीर रुप से घायल हो गए। इलाज को दौरान महिला पुलिसकर्मी की मौत हो गई, जबकि दो अन्य घायलों की हालत गंभीर बनी हुई है। पटना में सीनियर एसपी अवकाश कुमार के निर्देश पर वाहन जांच अभियान शुरू किया गया था। इसी दौरान पटना के अटल पथ पटना पुलिस वाहन जांच कर रही थी। रात में लगभग 12:00 के करीब एक बेकाबू तेज रफ्तार कार ने तीन पुलिसकर्मियों को कुचल दिया। इस हादसे में एक दरोगा, एक एएसआई और एक महिला कांस्टेबल शामिल घायल हुए।

Prakash-Bajaj

यह घटना पटना के एस के पुरी थाना क्षेत्र की है, जब पटना पुलिस वाहन चेकिंग अभियान में लगी हुई थी, उसी दौरान यह हादसा हो गया। देर रात 10:30 बजे से 12:30 बजे तक यह विशेष अभियान शुरू किया गया था। इसी दौरान देर रात चार पहिया वाहन ने वाहन चेकिंग कर रहे पुलिसकर्मियों पर गाड़ी चढ़ा दी। इससे मौके पर अफरा तफरी मच गई। मामले की गंभीरता को देखते हुए पटना एसएसपी समेत तमाम अधिकारी मौके पर पहुंच गए। घायल पुलिस कर्मियों को नजदीकी निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है, उनका ईलाज करवाया जा रहा है। 

दो लोग हिरासत में :

इस घटना के बारे में एसपी ने बताया कि पुलिसकर्मियों को टक्कर मारने वाले वाहन का चालक फरार हो गया है, जिसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी गई है। इस मामले में दो लोगों को हिरासत में लिया गया है। ये दोनों लोग हादसे के समय कार में सवार थे। हादसे में घायल हुईं महिला कांस्टेबल कोमल कुमारी की इलाज के दौरान मौत हो गई। अन्य दो पुलिसकर्मियों का इलाज जारी है। वहीँ इस हादसे के समय वाहन चेकिंग चल रही थी। ऐसे में मीडियाकर्मी भी मौके पर मौजूद थे और पुलिस की कारवाही के बारे में जानकारी ले रहे थे। इसी दौरान यह हादसा हुआ है। ऐसे में पूरी घटना कैमरे में कैद हो गई। मौके पर मौजूद अन्य लोगों की मदद से पुलिसकर्मियों को अस्पताल ले जाया गया। मामले को लेकर आगे कार्यवाही की जा रही है।