बालोद : छत्तीसगढ़ से बालोद जिले से सरकारी मशीनरी के दुरुपयोग का मामला सामने आया है। यहां डीएसपी की पत्नी ने नीलीबत्ती वाली सरकारी गाड़ी के बोनट पर केक काटकर अपना जन्मदिन मनाया है, और उसका विडियो भी बनाया है। इस वीडियो के वायरल होने के बाद लोग इसकी काफी आलोचना कर रहे हैं, उनकी पत्नी को रील बनाने का शौक है। आधुनिकता की दौड़ में लोग सोशल मीडिया पर फेमस होने के लिए कई बार ऐसे काम कर बैठते हैं, जो बाद में उनके लिए परेशानी का सबब बन जाता है। वहीँ विडियो बनाने के बाद वायरल हो जाये तो मुसीबत भी खड़ी हो जाती है। ऐसा ही एक मामला छत्तीसगढ़ के बालोद जिले से सामने आया है, यहां डीएसपी की पत्नी सरकारी गाड़ी के बोनट पर बैठकर अपना जन्मदिन मनाते हुए रील बनाती हुई नजर आई है।
अब इसके कई वीडियो इन दिनों तेजी से सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहे हैं। वीडियो सामने आने के बाद लोग इस पर तीखी टिप्पणी कर रहे हैं। कई लोगों ने इस पर नाराजगी भी जताई है। मामला है बालोद जिले में पुलिस बटालियन में डीएसपी के पद पर तैनात तस्लीम आरिफ इन दिनों विवाद में हैं। उनका विवाद इस कारण है कि उनकी पत्नी फरहीन खान का 33वां जन्मदिन है। फरहीन ने एक ऐसे अनोखे ढंग से अपना जन्मदिन मनाया, जिससे पूरे क्षेत्र में उनकी जमकर चर्चा हो रही है।जन्मदिन का एक वीडियो भी इन दिनों खूब वायरल हो रहा है, जिसमें वह नियम कानूनों को ताक पर रखकर अपने डीएसपी पति की नीली बत्ती वाली सरकारी गाड़ी के बोनट पर केक रखकर काटती हुई नजर आ रही है। इस पर लोगों ने आपत्ति जताई है।
वायरल हो रहा वीडियो :
वीडियो में कार पर नीली बत्ती को साफ तौर पर देखा जा सकता है। इसके अलावा एक वीडियो और भी काफी वायरल हो रहा है। इसमें डीएसपी की पत्नी और परिवार के अन्य सदस्य नीली बत्ती लगी सरकारी गाड़ी में वाटरफॉल में घूमने जाते नजर आ रहे हैं। इस दौरान कार के सभी गेट खुले हुए नजर आ रहे हैं। वह लोग इसका वीडियो बनाते हुए सार्वजनिक रूप से सरकारी गाड़ी और पावर को शो-ऑफ करती हुई नजर आ रही है। यह विडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया है।
DSP की पत्नी सरकारी गाड़ी में बना रही रील :
नियमों के मुताबिक शासकीय वाहनों का उपयोग केवल शासकीय कार्यों के लिए ही किया जा सकता है। घरेलू उपयोग या फिर रील बनाने के लिए नीली बत्ती वाली सरकारी गाड़ी का इस्तेमाल करना नियमों का उल्लंघन है। वीडियो के वायरल होने के बाद सोशल मीडिया प्रयोगकर्ता इस तरह से सरकारी गाड़ी के इस्तेमाल की खूब आलोचना कर रहे हैं। साथ ही कुछ तो डीएसपी के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग कर रहे हैं। हालाँकि अभी तक इस मामले में कार्यवाही की कोई जानकारी सामने नहीं आ पाई है।



