हनुमानगढ़ (राजस्थान) : जिले के रहने वाले अशोक कुमार केसवानी ने नीट यूजी 2025 में देशभर में टॉप किया है। उन्होंने ऑल इंडिया में फर्स्ट रैंक हासिल की है। उनकी इस उपलब्धि पर राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने महेश कुमार को बधाई दी है, उनकी इस उपलब्धि पर ख़ुशी जताई है।
अशोक गहलोत ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा, “बेहद खुशी का विषय है कि हनुमानगढ़ के महेश केसवानी ने नीट-यूजी 2025 में पहला स्थान हासिल किया है एवं प्रदेश का तथा अपने माता-पिता का नाम रोशन किया है। महेश तथा इस परीक्षा में सफल होने वाले सभी अभ्यर्थियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। जो इस बार सफल नहीं हो सके हैं वो भी हिम्मत न हारें। थोड़ी और मेहनत से अगली बार आपको भी सफलता मिलेगी।”
हासिल की फर्स्ट रैंक :
महेश कुमार ने इस साल नीट यूजी 2025 में 99.9999547 परसेंटाइल स्कोर के साथ ऑल इंडिया रैंक 1 हासिल की है। उन्होंने देशभर में टॉप किया है। बता दें कि टॉप 20 में राजस्थान के चार अभ्यर्थियों ने जगह बनाई है। महेश कुमार केसवानी राजस्थान के हनुमानगढ़ के रहने वाले हैं। हालांकि उन्होंने नीट की तैयारी सीकर में रहकर की है। सीकर की एक नामी कोचिंग इंस्टीट्यूट में उन्होंने नीट एग्जाम की तैयारी की और देशभर में पहली सफलता हासिल की है।
कोटा की अनुष्का ने भी मारी बाजी :
वहीं राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) ने शनिवार को इस परीक्षा के परिणाम जारी किए। कोटा की छात्रा अनुष्का शुक्रवाल ने नीट-यूजी 2025 में 629 अंक हासिल किए हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार ओबीसी-एनसीएल श्रेणी में उनकी रैंक 72 रही। अनुष्का के पिता हरिशंकर शुक्रवाल फैक्ट्री प्रबंधक हैं, जबकि उनकी मां सुनीता गृहिणी हैं।



