हिंदू एक्ट्रेस प्रीति तलरेजा ने अपने शौहर पर लगाये थे लव जिहाद, मारपीट और धर्म परिवर्तन जैसे गंभीर आरोप।

नई दिल्ली : लगातार लव जिहाद के मामले सामने आ रहे है, इससे कई अदाकारायें भी अछूती नहीं है, ऐसे ही टीवी एक्ट्रेस प्रीति तलरेजा ने कुछ साल पहले अपने पति पर संगीन आरोप लगाया था। उन्होंने आरोप लगाया था कि उनके पति ने धोखे से उनसे निकाह किया था और फिर मुसलमान बनने के लिए उनपर दबाव डाला था। एक्ट्रेस के पति ने मार-मारकर इतनी बुरी हालत कर दी थी कि तब प्रीति को मदद के लिए सोशल मीडिया पर PMO और मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे तक से गुहार लगानी पड़ी थी। इसे लेकर उन्होंने सोशल मीडिया पर ट्वीट्स किए थे, जो अब तक वायरल हैं। हिंदू एक्ट्रेस ने पति पर धर्म परिवर्तन का दबाव डालने और मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित करने के संगीन आरोप लगाए थे। उसने खुले तौर ये गंभीर आरोप लगाये और प्रताड़ना कि बात बताई थी। एक्ट्रेस ने अपने पति पर कई आरोप लगाते हुए पब्लिक में उन्हें बेनकाब किया था। प्रीति तलरेजा ने कहा था कि उनके पति ने अपना धर्म छिपाकर उनसे धोखे से शादी की थी।

कृष्णा दासी फेम एक्ट्रेस ने कहा था कि उनके पति के कुछ राज ऐसे थे जो उन्हें खुद शादी के बाद पता चले थे। एक्ट्रेस ने अपनी शिकायत में कहा था कि उनके पति असल में मुस्लिम हैं जो उन्हें शादी के बाद पता चला था। प्रीति तलरेजा ने शादी के बाद पति से जुड़े कई राज खोले थे, जिन्होंने हैरान कर दिया था। खुद प्रीति को वो राज शादी के बाद पता चले थे। प्रीति तलरेजा ने अभिजीत पेटकर से शादी की थी। यह लव मैरिज थी। प्रीति ने पति के खिलाफ 2021 में पुलिस में एफआईआर दर्ज करवाई थी, जिसमें कहा था कि उनका पति असल में मुस्लिम संप्रदाय से है। पर उसने उनसे हिंदू बनकर प्यार किया था। तब प्रीति ने पति के खिलाफ खड़कपाड़ा कल्याण पुलिस ने शिकायत दर्ज की थी, जिसकी कॉपी भी ट्विटर पर शेयर की गई थी।

धर्म परिवर्तन के लिए किया था मजबूर :

एक्ट्रेस ने कहा था कि उनके पति ने धर्म छिपाकर उनसे शादी की थी और शादी के बाद उन्हें पता चला था कि वो असल में मुस्लिम थे। प्रीति ने पति के खिलाफ खड़कपाड़ा कल्याण पुलिस ने शिकायत दर्ज की थी, जिसकी कॉपी भी ट्विटर पर शेयर की गई थी। एक्ट्रेस ने अपने आरोपों में कहा था कि अभिजीत ने हिंदू बनकर प्यार किया था और जब शादी की बारी आई तो उसने मस्जिद में निकाह पढ़ा था। उनका निकाह मुस्लिम लॉ के तहत रजिस्टर किया गया और उन्हें सर्टिफिकेट मिलना था जो उनके हिंदू होने की वजह से नहीं मिल पाया। ऐसा न होने की वजह से प्रीति का पति उन्हें धर्म परिवर्तन करने के लिए कहता।

एक्ट्रेस ने कहा था कि उनपर धर्म परिवर्तन करने के लिए पति की तरफ से काफी दबाव डाला गया था, लेकिन जब वो नहीं मानी तो वो उन्हें खूब मारता-पीटता था। वह काफी प्रताड़ित रहती थी। एक्ट्रेस ने कहा था कि उनके पति ने उन्हें मार-मारकर उनका बुरा हाल कर दिया था। जब बात हद से ज्यादा बढ़ गई थी तो प्रीति को मदद के लिए सोशल मीडिया पर PMO और तत्कालीन मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे तक से गुहार लगानी पड़ी थी।