फतेहपुर (उ.प्र.) : कई बार अति उत्साह कई लोग सोशल मीडिया में धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुँचाने वाला कृत्य कर देते है, जो उनके लिये काफी घातक हो जाता है। ऐसी ही एक सोशल मीडिया पर की गई गलती का खामियाजा यासीन को भुगतना पड़ गया। मामला है फतेहपुर जिले का रहने वाला यासिन सोशल मीडिया पर लगातार सक्रिय रहता था। मगर वह एक ऐसी गलती कर बैठा, जो उस पर काफी भारी पड़ गई। दरअसल यासिन ने सोशल मीडिया पर भगवान श्रीराम को लेकर अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया। भगवान श्रीराम के ऊपर की गई उसकी ये विवादित टिप्पणी वायरल हो गई। इसको लेकर हिंदू संगठनों में गुस्सा फैल गया। उसके बाद यासिन के साथ जो किया गया, वह अब वायरल हो रहा है। इस मामले में खूब बवाल मचा है।
यासिन के साथ आगे क्या हुआ?
फतेहपुर के थाना कोतवाली के अहमदगंज में यासिन अपनी पत्नी नगमा के साथ रहता है। जैसे ही बजरंग दल को पता चला कि यासिन ने भगवान श्रीराम को लेकर टिप्पणी की है, वह उसके घर पहुंच गए, फिर वहां जमकर उत्पात मचाया, जिससे यासीन के परिजन और मोहल्लेवासी दहशत में आ गये। वहीँ इस मामले में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने यासिन से कहा कि वह मंदिर जाए और माफी मांगे। मामले में मिली जानकारी के मुताबिक, यासिन ने मंदिर जाने और माफी मांगने से साफ मना कर दिया।इस दौरान उसकी और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं की आपस में बहस भी हो गई और हल्की मारपीट भी हुई।
फिर यासिन की पत्नी आगे आई :
ये देख यासिन की पत्नी नगमा आगे आई। नगमा ने यासिन को समझाया कि वह मंदिर जाकर माफी मांगे। अपनी पत्नी के कहने पर यासिन मंदिर गया और उसने अपने किए पर माफी मांगी। उसने ये भी कहा कि आगे से वह इस तरह की हरकत नहीं करेगा। इस दौरान उसकी पत्नी भी उसके साथ रही। इसके बाद बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने उसे छोड़ दिया। यासिन ने बताया कि उसने अपने मन से ही भगवान राम के खिलाफ अभद्र टिप्पणी की थी, जिसके लिये वह खुद जिम्मेदार है। वह आगे से कभी ऐसा नहीं करेगा।
माथे पर लगाया टीका :
इस मामले में बजरंग दल के कार्यकर्ता यासिन को मंदिर लेकर गए। उसके माथे पर टिका लगाया और उससे माफी मंगवाई। इस दौरान यासिन हाथ जोड़ अपने किए पर माफी मांगता रहा और उसकी पत्नी भी उसके साथ रही। वहीँ इस पूरे मामले को लेकर वीर सिंह(सीओ,फतेहपुर) ने बताया, ये पूरा मामला थाना कोतवाली से सामने आया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। सोशल मीडिया पर कमेंट को लेकर पूरा विवाद हुआ था। घटना में मामला दर्ज हुआ है कि नहीं इसकी जानकारी अभी नहीं मिल पाई।



