रायपुर : चोर चोरी करने के मौके ढूंढते है, लेकिन सावधानी बरतना भी जरुरी है, मामला है प्रदेश के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल मेकाहारा में दिनदहाड़े चोरी की वारदात ने अस्पताल की सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोल दी है। यहां चोर इलाज कराने आए मरीज के परिजन का पर्स उड़ा ले गया, जिससे मरीज के परिजन परेशान हो गये। पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। अस्पताल में चोरी से मरीजों के परिजन दहशत में हैं, यहाँ ईलाज करवाने वाले गरीब तबके के लोग होते है, ऐसे में उनके लिये यह मुसीबत खड़ी करने वाली बात है। वहीँ अब मौदहापारा पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। नवापारा, जिला रायगढ़ निवासी केवल साहू ने मौदहापारा थाने में चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई है। प्रार्थी ने बताया कि मेकाहारा में मौसाजी का इलाज चल रहा है। परिवार समेत मेकाहारा आए हुये थे। वहां उनका पर्स चोरी हो गया। पर्स में दो मोबाईल और 40 हजार रुपए नगद राशि थी। सीसीटीवी फुटेज में युवक पर्स की चोरी करते दिख रहा है। प्रार्थी की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।



