रायपुर : जहाँ भारतीय समाज में युवतियों और महिलाओं को सम्मान कि निगाह से देखा जाता है और उनके अधिकार के लिये कई कानून बने है और उन्हें पुरुषों के बराबर का दर्जा दिया जा रहा है, तो ऐसे में उनका उत्साह बढ़ाने के लिये एक कहावत बनी है “म्हारी लड़कियां छोरों से कम हे के” तो इस कहावत को वो हर क्षेत्र में अब साबित करने लगी है। आपराधिक कृत्यों में भी लगातार युवतियों और महिलाओं के नाम बढ़चढ़कर सामने आ रहे है। ऐसे ही राजधानी रायपुर में गांजा तस्करी का एक मामला सामने आया है, जिसमें न केवल पुरुष आरोपी बल्कि दो युवतियां भी नशीले पदार्थों की तस्करी में लिप्त पाई गई हैं। इस मामले में शहर के तेलघानी नाका चौक स्थित मालधक्का रोड के पास पुलिस ने 23 किलो 110 ग्राम गांजा के साथ 4 आरोपियों को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों में दो युवतियां भी शामिल हैं। यह गंज थाना क्षेत्र का मामला सामने आया है।
इस मामले में मिली जानकारी के अनुसार, 19 जून को गंज थाना पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि चार संदिग्ध दो युवक और दो युवतियां अवैध मादक पदार्थ गांजा लेकर मालधक्का रोड पर बिक्री के इरादे से खड़े हैं। सूचना मिलते ही वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर एटीएस और गंज पुलिस की संयुक्त टीम ने मौके पर पहुंचकर चारों को घेराबंदी कर पकड़ा। पूछताछ में उन्होंने अपना नाम श्याम तांडी, शिवा बघेल, निशा बग्गा, ईशा बग्गा होना बताया। जब टीम के सदस्यों ने उनके पास मौजूद दो ट्रॉली बैग और दो पिट्ठू बैग की तलाशी ली तो उन्हें हरे रंग के पॉलीथीन के अंदर गांजा के 23 पैकेट मिले।
23 पैकेटों में कुल 23 किलो 110 ग्राम गांजा बरामद किया गया है, जिसकी कीमत लगभग 2.30 लाख रुपये आंकी गई है। साथ ही आरोपियों के पास से 5 मोबाइल फोन और एक एक्सेस स्कूटी जब्त की गई है। जब्त सामग्रियों की कुल कीमत करीब 4.48 लाख रुपये है। पुलिस ने चारों आरोपियों के खिलाफ थाना गंज में धारा 20बी एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। ऐसे ही कई मामलों में लगातार युवतियां पकड़ी जा रही है, उसमें में भी कई युवतियां संभ्रांत परिवारों से सम्बंधित होती है, कई बार उनके नाम सामने नहीं आ पाते है।
गिरफ्तार आरोपियों के नाम :
- श्याम तांडी, पिता मतीराम तांडी, उम्र 35 वर्ष, निवासी स्टेशन चौक, कुम्हारी, रूपनगर उड़िया बस्ती, जिला दुर्ग।
- शिवा बघेल, पिता नकुल बघेल, उम्र 35 वर्ष, निवासी कोटा स्टेडियम के पास, थाना सरस्वती नगर, रायपुर।
- निशा बग्गा, पिता परमेश्वर बग्गा, उम्र 26 वर्ष।
- ईशा बग्गा, पिता परमेश्वर बग्गा, उम्र 21 वर्ष।
(निशा और ईशा दोनों निवासी भिलाई-3, मस्जिद के पीछे, जिला दुर्ग, छत्तीसगढ़)।



