मंदिरों में चोरी करने वाले समीर, अफरोज, मुनाफ और ताहिरा गिरफ्त में, आरोपियों के कब्जे से सोने का मुकुट, लॉकेट, चरण पादुका सहित सामान जब्त।

 धमतरी : जिले में लगातार चोरी की वारदातें सामने आ रही थी, जिससे कई लोग परेशान थे, इस मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिन्होंने धमतरी और कुरूद में एक महीने के भीतर 7 मंदिरों में चोरी की घटना को अंजाम दिया था। ये लोग मुख्यतः मंदिरों को ही निशाना बनाते थे। एसपी सूरज सिंह परिहार ने चोरी के मामलों का खुलासा किया। सात मंदिरों में एक ही गैंग के लोगों ने चोरी की थी। ये सभी एक ही गैंग के बताये गये है। पुलिस ने चोरी किए गए लगभग सभी सामानों को चोरों के पास से जब्त कर लिया है, जिसमें सोने का मुकुट, सोने का लॉकेट, चांदी की चरण पादुका दो जोड़ी, हीरो डेस्टिनी स्कूटी, नगद रकम, फ्रीज, टीवी, नगदी रकम के साथ ही अन्य सामान शामिल हैं। चारों आरोपियों में जाहिर उर्फ समीर खान उम्र 35 वर्ष, अफरोज खान उम्र 28 वर्ष निवासी मक्केश्वर वार्ड धमतरी, मोहम्मद मुनाफ खत्री उम्र 48 वर्ष, ताहिरा बानो उम्र 48 वर्ष निवासी बसना जिला महासमुंद शामिल हैं। इन लोगों ने लगातार घटनाओं को अंजाम दिया है।

महासमुंद में भी कई चोरियां कर चुके हैं आरोपी :

आरोपी अफरोज खान मक्केश्वर वार्ड धमतरी में किराए में रह रहा था। ये सभी पकड़े गए चोर मंदिरों को ही निशाना बनाते थे। पहले महिलाएं क्षेत्र में रेकी करती थी और पुरुष चोरी की घटना को अंजाम दिया करते थे। पकड़े गए चोरों ने पहले महासमुंद जिले में भी कई चोरियां की है। पुलिस को उम्मीद है कि पूछताछ में और भी कई चोरियों के खुलासे हो सकते हैं। वहीँ सिर्फ मंदिरों में चोरी करने को लेकर भी इन पर कई सवाल उठ रहे है।

धमतरी और कुरुद के इन मदिरों में हुई थी चोरी :

वहीँ चोरों ने धमतरी के रत्नेश्वरी मंदिर, श्रीराम मंदिर, नागेश्वर मंदिर, शिव मंदिर, काली मंदिर, छत्तीसगढ़ महतारी मंदिर कुरूद, चंडी मंदिर कुरूद में चोरी की घटना को अंजाम दिया था। इन सभी चोरियों में सबसे बड़ी चोरी कुरूद थाने से लगे हुए चंडी मंदिर में की गई थी, जिसमें लाखों के देवी माता के सोने-चांदी के जेवर ले गए थे। यह मामला पुलिस के लिए बड़ी चुनौती भी बन गई थी। फिलहाल पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। चोरों के गैंग में और भी लोग संलिप्त होने की आशंका जताई जा रही है। हो सकता है इनकी गैंग में अन्य भी कुछ लोग हों।

सायबर सेल की मदद से पकड़े गए चोर :

चोरों को पकड़ने के लिए पुलिस ने सायबर सेल की मदद ली। थाना कुरूद और कोतवाली पुलिस ने सायबर सेल की टीम के साथ मिलकर चोरों का सुराग लगाया और उनको चोरी के माल के साथ गिरफ्तार किया। चोरों को पकड़ने के लिए पुलिस को कड़ी मशक्कत और भागदौड़ करनी पड़ी। एसपी सूरज सिंह परिहार ने बताया कि पकड़े गए आरोपी महासमुंद और दूसरे जिलों के रहने वाले हैं।

इन मंदिरों को चोरों ने बनाया निशाना :

  • श्रीराम मंदिर, धमतरी
  • नागेश्वर मंदिर, कुरूद
  • चंडी मंदिर, कुरूद
  • रत्नेश्वरी मंदिर, धमतरी

चोरी के पैसों से खरीदते थे ऐशो आराम की चीजें :

पुलिस की जांच में ये खुलासा हुआ है कि पकड़े गए चोर दंपत्ति चोरी का माल बेचकर फ्रीज, स्कूटी और घरेलू सामान खरीदते थे। पुलिस ने बताया कि पकड़े गए लोग महासमुंद के कबीर नगर बसना के रहने वाले हैं। चोरों ने अकेले कुरूद थाना क्षेत्र में ही 7 मंदिरों में चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। चोरों के पकड़ने के लिए कई सारे सीसीटीवी फुटेज पुलिस को खंगालने पड़े। धमतरी पुलिस ने आम जनता से अपील किया है कि सभी महत्वपूर्ण स्थलों एवं प्रतिष्ठानों में अच्छी क्वालिटी के सीसीटीवी कैमरे लगवायें, इसके साथ ही किरायेदारों का पुलिस सत्यापन करवायें।

अबतक क्या क्या किया चोरी :

  • सोने का मुकुट
  • चांदी का क्षत्र
  • सोने का लॉकेट
  • चांदी की चरण पादुका
  • दान पेटी से हजारोंं की नकदी

पकड़े गए चोर काफी शातिर किस्म के हैं. चोरी की वारदात को अंजाम देने से पहले ये इलाके की अच्छी तरह से रेकी किया करते थे। इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों को भी देखते थे। पूर्व नियोजित आपराधिक साजिश कर रहे थे ये लोग। पुलिस की अपील है कि लोग अपने घर और दुकान के बाहर सीसीटीवी जरूर लगाएं : सूरज सिंह परिहार, एसपी, धमतरी