मो. रेहान ने शादी का झांसा देकर 7 साल तक किया यौन शोषण, लव जिहाद का चौंकाने वाला मामला।

नई दिल्ली : लव जिहाद के मामले आये दिन सामने आ रहे है, ऐसे ही राजधानी दिल्ली से एक चौंका देने वाला लव जिहाद का मामला सामने आया है। यहां मो. रेहान नामक एक युवक ने 19 वर्षीय युवती को शादी का झांसा देकर करीब 7 साल तक शारीरिक और मानसिक शोषण किया है। पीड़िता की मां के मुताबिक, रेहान ने पहले प्यार का नाटक किया, फिर युवती के साथ अश्लील वीडियो बनाए और उसे ब्लैकमेल करता रहा, इस तरह से उनका परिवार लगातार परेशान रहा। मामला बसंत कुंज क्षेत्र का है। इतना ही नहीं, युवक ने युवती का दो बार गर्भपात भी करवाया, लेकिन बाद में शादी से साफ मुकर गया। इससे आहत होकर पीड़िता ने तेजाब पीकर आत्महत्या करने की कोशिश की। फिलहाल पीड़िता की हालत गंभीर है और वह सफदरजंग अस्पताल में जिंदगी और मौत की जंग लड़ रही है। पीड़िता की हालत खराब है।

रेहान पर लव जिहाद करने का आरोप :

पीड़िता की मां का आरोप है कि रेहान दूसरे समुदाय की लड़कियों को निशाना बनाकर उन्हें फंसाने का काम करता है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और आरोपी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है। वहीं, रेहान की चाची ने कहा कि रेहान बचपन से हमारे साथ रह रहा है वो ऐसा लड़का नहीं है। उस पर झूठा आरोप लगाया जा रहा है अगर शादी करनी थी तो वे लोग हमसे बात करते। हम लोग उसकी शादी करवाते। अब उसने एसिड पी लिया है। आरोप हमारे बेटे पर लगा रहे हैं। इस तरह रेहान कि चाची ने पीड़ित पक्ष को गलत बताया है।

कैसे हुआ मामले का खुलासा :

यह घटना 18 जून को तब सामने आई जब स्पाइनल इंजरी अस्पताल से एक एमएलसी (मेडिको-लीगल केस) रिपोर्ट प्राप्त हुई जिसमें कहा गया था कि एक लड़की को तेजाब पीने के बाद वहां भर्ती कराया गया है। इसके बाद, पुलिस टीम अस्पताल पहुंची, लेकिन लड़की का बयान दर्ज नहीं कर पाई क्योंकि उसे अनफिट घोषित कर दिया गया था।

डीसीपी (दक्षिण-पश्चिम) अमित गोयल ने कहा कि पीड़िता के घर से तेजाब की एक बोतल बरामद की गई है। साथ ही प्रारंभिक जांच में पता चला है कि लड़की रेहान नाम के एक व्यक्ति के साथ रिश्ते में थी और इससे उसे भावनात्मक परेशानी हुई। लड़की ने घर पर अकेली होने पर आत्महत्या करने का प्रयास किया था। शाम करीब 4:45 बजे एक पड़ोसी ने उसे दर्द में देखा और अस्पताल पहुंचाया। 20 जून को उसकी हालत गंभीर होने के कारण उसे आगे के इलाज के लिए सफदरजंग अस्पताल रेफर कर दिया गया। 

आरोपी की वॉयस रिकॉर्डिंग पुलिस को सौंपी गई :

डीसीपी ने बताया कि पीड़िता की मां ने वसंत कुंज (दक्षिण) थाने में शिकायत दर्ज कराई है, जिसमें रेहान पर उसकी बेटी का यौन शोषण करने का आरोप लगाया है। उसने अपनी बेटी का मोबाईल फोन भी पुलिस को सौंप दिया है, जिसमें कथित तौर पर आरोपी के वॉयस रिकॉर्डिंग थी। कई ऐसे सबूत सामने आ सकते है जो रेहान को दोषी साबित कर सकें।

हाथों में कलावा बांधता है आरोपी मोहम्मद रेहान :

इस मामले में खुलासा हुआ है कि आरोपी मोहम्मद रेहान अपने हाथों में कलावा बांधता है और खूब फोटो खींचता है। ठाट वाली जिंदगी जीना इसका शौक है। उसके कई फोटो सोशल मीडिया पर मौजूद हैं। लड़की के परिवार का कहना है कि आरोपी उनकी बेटी को ब्लैकमेल करके उसके साथ शारीरिक संबंध बना रहा था। पीड़ित परिवार चाहता है कि आरोपी के ऊपर पुलिस सख्त कार्यवाही करे और उनकी बेटी को इंसाफ मिल सके। आरोपी की गिरफ्तारी की पुष्टि डीसीपी अमित गोयल ने की है। एयरपोर्ट पर ग्राउंड स्टाफ के रूप में काम करे वाला आरोपी वसंत कुंज साउथ थाना क्षेत्र के शंकर कैंप में लड़की के पड़ोस में ही रहता है।