अभनपुर : अभनपुर में बीते दिनों सौरभ जैन नाम के व्यक्ति ने आत्महत्या करके एक सुसाइड नोट लिखा था, अब आत्महत्या करने के लिए युवक को उकसाने वाले आरोपी को गोबरा नवापारा पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इस मामले में अभी चार आरोपी फरार हैं, जिसकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है। इन आरोपियों का अभी तक कोई पता नहीं चल पाया है। यह पूरा मामला गोबरा नवापारा क्षेत्र का है। बता दें कि 30 जुलाई 2024 को गोबरा नवापारा निवासी सौरभ जैन ने फांसी लगाकर आत्महत्या की थी। जिससे क्षेत्र में सनसनी का माहौल बन गया था और परिजन रो – रोकर काफी दुखी थे। मृतक ने सुसाइड नोट लिखकर आरोपियों से पैसे लेनदेन एवं अन्य बातों का जिक्र किया था। मृतक के सुसाइड नोट सहित अन्य तथ्यों की जांच के बाद पुलिस ने मामले में अपराध दर्ज कर आरोपी मयंक छल्लानी निवासी गोबरा नवापारा को गिरफ्तार किया है। वहीँ इस मामले में अन्य 4 आरोपी फरार है, जिसकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है।



