माँ का ईलाज करवाने मेरठ आई थी बेटी, महताब ने बाथरूम वाला विडियो बनाकर किया ब्लैकमेल।

मेरठ (उ.प्र.) : जिले के लाला लाजपत राय मेडिकल कॉलेज के सरदार वल्लभभाई पटेल चिकित्सालय की सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरीके से ध्वस्त हो चुकी है। यहां कैंसर से पीड़ित मां का उपचार करने आई युवती का वॉर्ड नंबर 11 के बाथरूम में नहाते समय रोशनदान से अश्लील वीडियो बना लिया गया है, मामले में आरोप है कि पत्नी का उपचार करने आए तिमारदार ने वीडियो रिकॉर्ड कर युवती को ब्लैकमेल किया है और उसको शारीरिक संबंध बनाने का वह दबाव बनाने लगा। इस मामले में पीड़िता ने आरोपी के खिलाफ मेडिकल थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। कई बार ऐसे मामले सामने आते है जिसमें जिसमें युवतियां ब्लैकमेल होती रहती है।

दरअसल, जिला अमरोहा के धनोरा मंडी क्षेत्र की रहने वाली युवती अपनी मां के कैंसर के इलाज के लिए मेरठ के लाला लाजपत राय मेडिकल कॉलेज के सरदार वल्लभभाई पटेल चिकित्सालय मे आई हुई थी। बताया जा रहा है कि 11 जून को वह यहां मेडिकल कॉलेज आई थी। इमरजेंसी में उपचार करने के बाद वॉर्ड नंबर 11 में उसकी मां को भर्ती कर लिया गया। उक्त वॉर्ड में पहले से ही मुजफ्फरनगर के निवासी मेहताब की पत्नी साहिबा भर्ती थी। यहाँ साहिबा का टीबी का इलाज चल रहा था।

एक दिन युवती वॉर्ड के बाथरूम में नहाने चली गई। इसी बीच महताब ने अपने मोबाइल से उसका नहाते हुए वीडियो बना लिया। युवती को इसका पता नहीं चला। इसके कुछ दिन उपचार के बाद युवती की मां को छुट्टी मिल गई और वह अपने घर लौट गई। यहाँ 28 जून को युवती के मोबाइल पर एक कॉल आया और कॉलर ने व्हॉट्सएप पर युवती को एक अश्लील वीडियो भेजी। महताब ने युवती को ब्लैकमेल कर शारीरिक संबंध बनाने का दबाव बनाया और वीडियो वायरल करने की धमकी दी। उसके बाद फिर एक जुलाई को युवती अपनी मां का चेकअप कराने मेडिकल कॉलेज आई तो आरोपी ने उसे फिर से वीडियो भेजा। धमकी दी कि उसकी बात नहीं मानी तो वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट कर बदनाम कर देगा। उसके इस कृत्य से युवती परेशान रहने लगी।

युवती ने यह बात अपने दोस्त को बताई। फिर आरोपी अमरोहा से मेरठ आ गया। इसके बाद युवती ने अपने परिजनों को भी आरोपी के बारे में बता दिया। परेशान युवती ने आरोपी से एक नए नंबर से बात की और वीडियो मांगा। इस दौरान आरोपी से बातचीत की रिकॉर्डिंग भी युवती ने कर ली और फिर शुक्रवार को पीड़िता परिवार थाने पहुंची। इसके बाद पीड़िता ने मेडिकल थाने में तहरीर देकर आरोपी के पास से अपना वीडियो डिलीट कराने और उसके खिलाफ कार्यवाही की मांग की। इस मामले में पुलिस ने मुकद्दमा दर्ज करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और उसके पास मोबाईल फोन और उसमें मौजूद वीडियो बरामद किए। पुलिस ने आरोपी मेहताब को जेल भेज दिया है। वहीँ पुलिस ने बयान जारी कर बताया कि युवती की तहरीर के आधार पर महताब को गिरफ्तार किया गया है।