गौ रक्षा के लिये गौ तस्करी के खिलाफ राज्यभर में ओमेश बिसेन कर रहे है, दंडवत यात्रा, अब इस क्षेत्र में करेंगे….।

रायपुर : छत्तीसगढ़ में गौसेवा के लिये निरंतर समर्पित गौसेवक ओमेश लगातार अपने प्रयास जारी रखे हुये है, इसी को जारी रखते हुये उन्होंने दंडवत यात्रा शुरू की है। गौसेवक ओमेश बिसेन द्वारा दंडवत यात्रा छत्तीसगढ़ में गौ तस्करी के खिलाफ जागरूकता बढ़ाने और तस्करों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की मांग के लिए निकाली गई एक महत्वपूर्ण पहल है। इस यात्रा का उद्देश्य गौ वंश की तस्करी को रोकना और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करना है। 

गौसेवक ओमेश बिसेन, गौ सेवा व संवर्धन संगठन के प्रांत प्रमुख हैं, और उन्होंने इस यात्रा के माध्यम से गौ रक्षा और संवर्धन के लिए लोगों से समर्थन मांगा है। उन्होंने गौ तस्करों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने और गौ वंश को बचाने के लिए ठोस नीति बनाने की मांग की है। जिसके लिये वह राज्यभर में दंडवत यात्रा कर रहे है।

यह यात्रा छत्तीसगढ़ में गौ रक्षा आंदोलन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा बन गई है, जिसमें कई कार्यकर्ताओं और बजरंग दल जैसे संगठनों ने समर्थन दिया है।  अब इस यात्रा का आगामी कार्यक्रम है, गिरौदपुरी से बलौदा बाजार कलेक्टर , पुलिस अधीक्षक कार्यालय तक इसका आयोजन किया गया है।
11 जुलाई 25 को गिरौदपुरी तीर्थ में प्रातः 7 बजे दंडवत यात्रा प्रारंभ संध्या कटगी ग्राम में विश्राम।
12 जुलाई 25 को प्रातः 7 बजे कटगी से दंडवत यात्रा प्रारंभ व कसडोल होते हुए लवन में यात्रा का सध्या विश्राम।
13 जुलाई 25 को प्रातः 7बजे दंडवत यात्रा प्रारंभ व ब्रमहमूडी में रात्रि विश्राम।
14 जुलाई 25 को प्रातः7 बजे दंडवत यात्रा प्रारंभ दोपहर 2 बजे कलेक्टर पुलिस अधीक्षक बलौदा बाजार को मुख्यमंत्री जी के नाम ज्ञापन।
इस दंडवत यात्रा का उद्देश्य गौ संवर्धन व संरक्षण के लिए सनातनियों को जागरूक करना है। सावन के माह में नंदी बैल के महत्व को घर घर पहुंचाना है। मंदिर के महादेव नंदी सड़क पर मार रहे, गौ हत्या हम खुद कर रहे, नंदी हत्यारों से जल महादेव स्वीकार नहीं कर सकते। उसी जल स्वीकार करेंगे जो नंदी बेलो को सम्मान घर घर रखेगा, ढोंग न करे, नंदी बेलो को बचाने के लिए आगे आए। इन्हीं उद्देश्यों कि पूर्ति के लिये उन्होंने दंडवत यात्रा में सभी गौ पुत्र व गौ सेवकों को शामिल होने का आव्हान किया है।

फोन पर मिल रही धमकी :

उल्लेखनीय है कि गौरक्षा विभाग के प्रांत प्रमुख ओमेश बिसेन को आए दिन गायों व सांडों की तस्करी करने वालों से फोन पर धमकी मिलती रही है। साथ ही उनके पैतृक गांव बालाघाट में जाकर परिवार के लोगों को डराया धमकाया जा रहा है, जिसकी शिकायत बालाघाट पुलिस से लेकर रायपुर आईजी तक की गई है। ओमेश बिसेन ने बताया कि 13 फरवरी को गौ तस्करों पर पुलिस ने बड़ी कार्यवाही की थी, जिसमें से मुख्य आरोपी अभी तक फरार है, जो लगातार धमकी देते रहते हैं। आये दिन ओमेश बिसेन को तस्करों द्वारा धमकियाँ दी जाती है। वे अपनी जान जोखिम में डालकर यह कार्य करते रहे है।