रेल्वे ने रद्द की ट्रेनें, इस मार्ग के यात्रियों के लिये खड़ी हुई मुसीबत।

रायपुर : आये दिन रेल्वे यात्रियों के लिये मुसीबत खड़ी कर रहा है। रेलवे ने एक बार फिर यात्रियों की मुश्किलें बढ़ा दी है। रायपुर से होकर गुजरने वाली दो एक्सप्रेस ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है। दरअसल, चक्रधरपुर मंडल के गामहारीया जंक्शन और आदित्यपुर सेक्शन के बीच अप और डाउन लाइन के अपग्रेडेशन का कार्य होना है। यह कार्य 15 जुलाई से 4 अक्टूबर तक किया जाना है, जिसके लिए मार्ग को ब्लॉक किया जायेगा। ऐसे में ट्रेनों के संचालन को लेकर नई नीति तय की गई है। वहीं चार एक्सप्रेस ट्रेने रूट बदल कर चलेंगी।

कौन सी ट्रेने रहेंगी कैंसिल?

टाटा – बिलासपुर – टाटा एक्सप्रेस 15, 19, 22, 26, 29 जुलाई, 2 अगस्त और टाटा- नेताजी सुभाष चन्द्र बोस-टाटा एक्सप्रेस 9, 12, 16, 19, 23 और 26 अगस्त को रद्द रहेगी। पुरी-योगनगरी ऋषिकेश उत्कल एक्सप्रेस 18, 25 जुलाई, 1, 11, 18 और 25 अगस्त को कटक, सम्बलपुर सिटी, झारसुगुड़ा रोड और ईब होकर चलेगी, योग नगरी ऋषिकेश उत्कल एक्सप्रेस 14, 21 और 28 जुलाई, 8, 15, 22, 29 अगस्त, 5, 12, 19, 26 सितंबर और 3 अक्टूबर को ईब, झारसुगुड़ा रोड, सम्बलपुर सिटी और कटक होकर चलेगी। दुर्ग-आरा साउथ बिहार एक्सप्रेस 15, 22 और 29 जुलाई को सिनी- कान्ड्रा जंक्शन होकर और आरा- दुर्ग साउथ बिहार एक्सप्रेस 18, 25 जुलाई, 2025 एवं 1 अक्टूबर को कान्ड्रा जंक्शन-सिनी होकर चलेगी। इस तरह से इस मार्ग के यात्रियों के लिये दिक्कत खड़ी हो गई है।