कोंडागांव : स्थानीय पुलिस ने सेना के जवानों से करोड़ों की ठगी करने के एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। बताया है कि आरोपी ने ऑनलाईन, ऑफलाइन के जरिए सेना के जवानों समेत अन्य लोगों को लाखों की चपत लगाई थी। शिकायत के बाद जांच पड़ताल में जुटी पुलिस की टीम ने आरोपी खिलेन्द्र कश्यप को धर दबोचा है। इस मामले में एडिशनल एसपी कौशलेन्द्र देव पटेल ने बताया है कि कोरगांव थाना विश्रामपुरी निवासी खिलेन्द्र कश्यप के खिलाफ जगदीश्वर मरकाम ने शिकायत दर्ज कराईया थी। उसने पुलिस को बताया था कि आरोपी ने ऑनलाईन मार्केटिंग से जुड़कर करोड़ों कमाने का लालच देकर 4 लाख 50 हजार रुपए ऐठ लिए थे। इसी तरह सेना के जवानों को भी आरोपी ने अपना शिकार बनाया था। इन ठगों ने सेना के जवानों को भी नहीं छोड़ा है।
बंगले और पैसा का लालच देकर की ठगी :
मामले की पूछताछ में बताया है कि विविध बहुराष्ट्रीय व्यवसायों का समूह विदेशी होटल, कपड़े, के नाम पर आम जनता और सेना के जवानों को बड़े-बड़े बंगले पैसे की लालच देकर अपने जाल में फंसाया है। इस तरह भारी भरकम पैसा हाथ में आने के बाद आरोपी गायब हो जाता। पुलिस ने बताया कि आरोपी बड़े शातिर तरीके से लोगों को ठगने के बाद फरार हो जाता था। जांच में पता चला कि वह बीते 7 माह से देश विदेश में रह रहा था। इस दौरान दुबई, मलेशिया, दिल्ली, नोएडा इत्यादि स्थानों पर छुपा रहा और ऐश की जिंदगी जी रहा था। फिलहाल पुलिस ने ठिकाने में दबिश देकर आरोपी खिलेंद्र को गिरफ्तार कर आगे की कार्यवाही कर रही है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 02 नग मोबाईल, 01 नग एप्पल कंपनी का लैपटाप, 01 नग एप्पल आई पैड, 02 नग एटीएम कार्ड, 1500 रुपए नगदी रकम को पेश करने पर मुताबिक जब्ती पत्रक कब्जा पुलिस द्वारा लिया गया है।



