सोशल मीडिया पर युवती ने पहले दोस्ती की और फिर लगा दिया लाखों का चूना, सामने आई चौंकाने वाली घटना। 

रायपुर : अच्छे खासे समझदार लोग भी धोखेबाजों के झांसे में आकर बड़ा नुकसान उठा लेते है। ऐसे ही सोशल मीडिया के जरिए दोस्त बनी एक युवती की बातों में आकर एक कारोबारी ऑनलाइन ठगी का शिकार हो गया। शेयर ट्रेडिंग के नाम पर उनसे 27 लाख से अधिक की ऑनलाइन ठगी हो गई। इसकी शिकायत पर सिविल लाइन पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इस प्रकार के मामलों में लोग अपने जीवनभर की पूंजी लगातार खो रहे है।

पुलिस के मुताबिक फेसबुक पर कारोबारी मोहिंदर पाल की रिया नाम की युवती से दोस्ती हो गई थी। फेसबुक में चैटिंग के बाद वाट्सऐप कॉल में बातचीत होने लगी। इसके बाद उसने एक ट्रेडिंग ऐप भेजा और दावा किया कि इसके जरिए शेयर ट्रेडिंग करने पर भारी फायदा होगा। मोहिंदर उसकी बातों में आ गया। इसके बाद उसके भेजे गए ट्रेडिंग ऐप को डाउनलोड कर लिया। फिर उसकी बताई कंपनियों में पैसा लगाने लगा। शुरुआत में उसे फायदा हुआ। फिर वह पैसे लगाता गया। युवती ने उसका भरोसा जीत लिया।

इसके बाद वह लालच में आ गया। उसने 4 से 14 जुलाई तक कुल 27 लाख 96 हजार 428 रुपए जमा कर दिए, लेकिन इसका रिटर्न उन्हें नहीं मिला, युवती से संपर्क भी नहीं हो पाया, जिसके बाद उन्हें ठगा हुआ महसूस हुआ फिर उन्होंने इसकी शिकायत उन्होंने सिविल लाइन थाने में की है। पुलिस ने अज्ञात साइबर ठगों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।