मुस्लिम लड़के ने हिंदू लड़की का धर्म परिवर्तन करवाकर किया निकाह, फिर गाँव में मचा बवाल, फिर घटी ये घटना….।

दादरी (हरियाणा) : हिन्दू लड़कियों के धर्मपरिवर्तन के मामले और लव जिहाद के मामले आये दिन सुर्ख़ियों में बने रहते है, ऐसे मामलों में पहले इतना विरोध खड़ा नहीं होता था, जितना अब खड़ा हो रहा है। ऐसे ही अब हरियाणा के चरखी दादरी जिले के गांव महराणा में मुस्लिम युवक और हिंदू युवती द्वारा निकाह करने के मामले में ग्रामीणों में काफी रोष बरकरार है। रविवार को गांव पातुवास में तीन गांवों खेड़ी सनवाल, महराणा और पातुवास के ग्रामीणों की संयुक्त रूप से पंचायत का आयोजन किया गया था। यहाँ करीब 4 घंटे तक चली पंचायत में मीडिया, पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों को दूर रखा गया। वहीं फैसला लिया गया कि तीनों गांव में लड़के शाहीद के परिवार से कोई सामाजिक रिश्ता नहीं रखा जायेगा। इस मामले को देखते हुए गांव के आसपास पुलिस बल तैनात रहा।

3 जुलाई को किया था निकाह :

मामला बीते 3 जुलाई का है, जब गांव महराणा निवासी 25 वर्षीय शाहीद ने गांव की ही हिंदू लड़की प्रीति का धर्म परिवर्तन करवाकर निकाह कर लिया गया था। ग्रामीणों को 6 जुलाई को इसकी सूचना मिली तो इसको लेकर रोष जताया गया और मुस्लिम समुदाय के लोगों की दुकानें बंद करवा दी गई, इस घटना के बाद काफी बवाल मचा। जिसके बाद से गांव में शाहीद के घर के बाहर सुरक्षा के लिये लगातार पुलिस तैनात है। हालांकि इस मामले में दोनों परिवारों की ओर से अलग-अलग रहने बारे एफिडेविट भी दिया गया है। इसके बावजूद इसके तीन गांवों की पंचायत द्वारा फैसले लिए गए हैं। फिलहाल कानूनी प्रक्रिया के माध्यम से विवाह को औपचारिक रूप से रद्द करने की प्रक्रिया चल रही है। गांव के एक निवासी धर्मपाल ने बताया कि दोनों के बीच अलग होने की प्रक्रिया पहले से ही चल रही थी। लेकिन, गांव के कुछ युवाओं में नाराजगी बनी रही। इसकी वजह से रविवार, 20 जुलाई को पंचायत बुलाई गई।

पंचायत में क्या-क्या हुआ?

गांव महराणा में हुई पंचायत की अध्यक्षता कपूर सिंह ने की और संचालन अठगामा खाप के संयोजक धर्मपाल महराणा द्वारा करवाया गया। अठगामा खाप संयोजक धर्मपाल महराणा व पंचायत प्रतिनिधि मीर सिंह ने बहिष्कार की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि लड़की से निकाह करने वाला शाहीद गांव में नहीं आयेगा। तीनों गांव में शाहीद के परिवार से कोई सामाजिक रिश्ता नहीं रखा जायेगा। गाँव के रहवासी इस मामले से काफी आहत और आक्रोशित है।

पिछले धर्म में लौट आई युवती :

क्या लड़का-लड़की के बीच निकाह या शादी का रिश्ता खत्म कर दिया गया है, इस पर बताया गया कि दोनों बीच तलाक की प्रक्रिया चल रही है और इस संबंध में एफिडेविट भी दिया गया है। पंचायत में तीनों गांवों के सरपंच, पूर्व सरपंच सहित कई लोग मौजूद रहे। उन्होंने ये भी बताया कि हिंदू युवती ने कुछ समय के लिए इस्लाम धर्म अपना लिया था, अब एक हलफनामे में शपथ ली है कि वह अपने पिछले धर्म में लौट आई है वहीँ पुलिस ने शांति बनाए रखने के लिए शाहिद के परिवार के घर पर सुरक्षाकर्मी तैनात कर दिए हैं। उसने बताया कि तनाव कम करने के प्रयास जारी हैं। स्थानीय नेता ग्राम प्रधान धर्मपाल के नेतृत्व में मामले में मध्यस्थता कराने की कोशिश कर रहे हैं। मामला काफी गर्म बना हुआ है।