गाजा में एक तिहाई लोग कई दिनों से भूखे, 90 हजार को तुरंत इलाज की जरूरत, सामने आई ये जानकारी….।

गाजा पट्टी (इजराइल) : 7 अक्टूबर 2023 से इजराइल और हमास के बीच युद्ध शुरू होने के बाद से अब तक विवाद जारी है, जिसने हमास की कमर तोड़ दी है, फिर भी वो आत्मसमर्पण करने को तैयार नहीं है, साथ ही गाजा के लोगों के जनजीवन पर इस युद्ध का गहरा प्रभाव पड़ा है। इजरायल के हमलों का सामना कर रहे गाजा में हालात अब बद से बदतर होते जा रहे हैं। संयुक्त राष्ट्र के वर्ल्ड फूड प्रोग्राम (डब्ल्यूएफपी) ने गाजा में एक बड़े मानवीय संकट की चेतावनी दी है। डब्ल्यूएफपी ने बताया कि गाजा की ज्यादातर आबादी को रोजाना एक वक्त का खाना भी नहीं मिल पा रहा है। गाजा पट्टी में हर तीन में से एक व्यक्ति कई-कई दिनों तक बिना खाना खाये रह रहा है। कुपोषण इतना ज्यादा बढ़ गया है कि 90 हजार महिलाओं और बच्चों को इमरजेंसी बेस पर तुरंत इलाज की जरूरत है, उनको लगातार बीमारियों ने घेरना शुरू कर दिया है।

संयुक्त राष्ट्र की एजेंसियों और मानवाधिकार संगठनों का कहना है कि गाजा में आने वाले दिनों में भुखमरी की स्थित और ज्यादा खराब हो सकती है क्योंकि खाने की आपूर्ति लगातार कम हो रही है। गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय ने शनिवार को अपने बयान में कहा कि शुक्रवार को कुपोषण से नौ और लोगों की मौत हुई है। इससे इजरायल के साथ युद्ध शुरू होने के बाद से अब तक कुपोषण से मरने वाले फिलिस्तीनियों की कुल संख्या 122 हो गई है। दूसरी ओर गाजा में आने वाली आपूर्ति को नियंत्रित कर रहे इजरायल का कहना है कि वह सहायता पहुंचने से वह नहीं रोक रहा है। गाजा में खाने की कमी हमास की वजह से है। अब ये हालात खराब होते जा रहे है।

दुनिया में बढ़ रही चिंता :

गाजा में बिगड़ते हालात पर दुनिया में चिंता लगातार बढ़ रही है। गाजा के मानवीय संकट पर चिंता जताने वालों में इजरायल और अमेरिका के सहयोगी देश भी शामिल हैं। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर ने शुक्रवार कोहवाई मार्ग से गाजा में सहायता पहुंचाने की बात कही है। स्टार्मर ने कहा कि ब्रिटेन हवाई मार्ग से गाजा में सहायता पहुंचाने के लिए हर संभव प्रयास करेगा। स्टार्मर ने यह भी कहा कि उन बच्चों को इलाज के लिए ब्रिटेन लाने के प्रयासों में तेजी लाएंगे, जिन्हें गंभीर चिकित्सा सहायता की जरूरत है। इस तरह से गाजा के रहने वाले लोगों के लिये खाने पीने कि काफी दिक्कत खड़ी हो चुकी है।