महासमुंद : एक युवक तीन दिन से गायब है, जिसको लेकर उसके परिजन काफी परेशान है। मामले में सामने आया है कि पिथौरा थाना क्षेत्र में निजी फाइनेंस कंपनी में काम करने वाला युवक अमित चौधरी 25 जुलाई की शाम से लापता है। रविवार को उसकी बाइक जंगल में जली हुई हालत में मिली है, जानकारी मिली है कि युवक को आखिरी बार बस स्टैंड के पास देखा गया था। परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
घटना और प्रारंभिक जानकारी :
जानकारी के अनुसार, अमित चौधरी निजी फाइनेंस कंपनी में काम करता था। वह 24-25 जुलाई की दरमियानी रात अपने घर से करीब 6 बजे शाम को निकला था। जिसके बाद उसे अंतिम बार पिथौरा बस स्टैंड के पास एक होटल में देखा गया था। वहीँ फिर रात में करीब 1 बजे उनका मोबाईल नंबर बंद हो गया, जिसके बाद से उनका कोई सुराग नहीं मिला। इस मामले में परिजनों को जब अमित के घर न लौटने की सूचना मिली, तो उनके छोटे भाई अमन चौधरी ने 25 जुलाई को रात 6 बजे स्थानीय थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। जिसके बाद पुलिस ने जांच आरम्भ की।
जंगल में जली हुई बाइक की खोज :
पुलिस को रविवार, 27 जुलाई को सूचना मिली कि पीलवापाली के एक जंगल में एक बाइक जली हुई हालत में पड़ी है। वहीँ मौके पर पहुंची पुलिस ने पुष्टि की कि यह बाइक अमित चौधरी की है। थाना प्रभारी टी. उमेश वर्मा ने बताया कि बाइक की स्थिति संदिग्ध है और इसे जलाए जाने की आशंका जताई जा रही है। पुलिस ने बाइक को कब्जे में लेकर फॉरेंसिक जांच करवा रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि आग लगने का कारण क्या था और क्या यह किसी साजिश का हिस्सा है। इसकी जानकारी परिजनों को दी गई।
पुलिस की सक्रियता और जांच :
शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने इस मामले में त्वरित कार्यवाही शुरू की है। थाना प्रभारी टी. उमेश वर्मा के नेतृत्व में एक विशेष जांच दल गठित किया गया है, जो अमित के लापता होने के कारणों और बाइक जलने की घटना की तह तक जाने के लिए काम कर रहा है। पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालने शुरू किए हैं और बस स्टैंड के पास स्थित होटल के कर्मचारियों व अन्य गवाहों से पूछताछ की जा रही है। इसके अलावा, अमित के मोबाइल की कॉल डिटेल्स और लोकेशन हिस्ट्री की भी जांच की जा रही है। मामले कि तहकीकात करने के लिये पुलिस मुस्तैदी से जुट गई है।
टी. उमेश वर्मा ने बताया, “हम सभी संभावित कोणों से जांच कर रहे हैं. यह एक गंभीर मामला है, और हम यह पता लगाने के लिए प्रतिबद्ध हैं कि अमित चौधरी कहां हैं और उनकी बाइक को क्यों जलाया गया? इसके साथ ही जनता से अपील की गई है कि अगर किसी के पास इस संबंध में कोई जानकारी हो, तो वह तुरंत पुलिस से संपर्क करे।”
अमित चौधरी, पिथौरा का निवासी, एक निजी फाइनेंस कंपनी में कार्य करता था। परिजनों के अनुसार, वह एक मेहनती और जिम्मेदार व्यक्ति था। 25 जुलाई को वह शाम को घर से निकला था, लेकिन उसके बाद उसका कोई पता नहीं चला है, साथ ही परिजनों ने बताया है कि अमित का व्यवहार सामान्य था और उसने कोई ऐसी बात नहीं बताई थी जिससे किसी खतरे की आशंका हो।
परिजनों का दुख और पुलिस से अपील :
अमित के छोटे भाई अमन चौधरी ने पुलिस से जल्द से जल्द उनके भाई का पता लगाने की गुहार लगाई है। उन्होंने कहा, “मेरे भाई के लापता होने से पूरा परिवार परेशान है हम चाहते हैं कि पुलिस इस मामले को जल्द सुलझाए और मेरे भाई को सुरक्षित घर वापस लाए।” पुलिस ने आसपास के क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन शुरू किया है और जंगल के आसपास के इलाकों में गश्त बढ़ा दी है। इसके साथ ही, स्थानीय लोगों से भी जानकारी जुटाई जा रही है। इस घटना से परिजन काफी परेशान हा और किसी अनहोनी की आशंका से डरे हुये है।



