ला तंदूरी रेस्टोरेंट किया गया सील, कार्यवाही में सामने आई ये जानकारी….।

रायपुर : नेताओं द्वारा चुनाव जीतने के बाद बड़ी ही फुर्ती से कार्यवाहियां की जाती है और उसके बाद सब ढर्रे पर चला जाता है, ऐसे ही नवनियुक्त महापौर भी ताबड़तोड़ कार्यवाहियां करने पर जुटी हुई है। राजधानी में हर तरफ गंदगी पसरी हुई है और सड़कों में गड्ढे बने पड़े है, हालाँकि राजधानी रायपुर में स्वच्छता व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए महापौर मीनल चौबे, जिला कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह और निगम आयुक्त विश्वदीप के नेतृत्व में निरंतर प्रयास जारी हैं। हाल ही में, तेलीबांधा मुख्य मार्ग पर दुकानदारों द्वारा सड़क पर कचरा फेंकने की शिकायत पर त्वरित कार्यवाही करते हुए जिला कलेक्टर ने नगर निगम को जांच और कार्रवाई के निर्देश दिये है।

जिला कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह ने रात्रि भ्रमण के दौरान तेलीबांधा मार्ग पर गंदगी की शिकायत मिलने पर स्वयं स्थिति का जायजा लिया है। उनके निर्देश पर निगम आयुक्त ने स्वास्थ्य विभाग और नगर निवेश की टीम को औचक निरीक्षण का आदेश दिया गया। इस जांच में पाया गया है कि ला तंदूरी रेस्टोरेंट द्वारा सड़क पर कचरा फेंका जा रहा था और आवश्यक दस्तावेज भी प्रस्तुत नहीं किए गये, इसके चलते रेस्टोरेंट को तत्काल सील कर दिया गया है।

साथ ही, तेलीबांधा मार्ग पर स्थित एस के ट्रेडिंग कबाड़ी दुकान को भी नगर पालिका निगम अधिनियम का उल्लंघन और दस्तावेजों की कमी के कारण सील किया गया। निगम की टीम में स्वास्थ्य अधिकारी प्रीति सिंह, जोन 3 नगर निवेश उप अभियंता अक्षय भारद्वाज, जोन स्वास्थ्य अधिकारी पूरन कुमार तांडी और स्वच्छता निरीक्षक श्री गिरिजेश तिवारी शामिल थे। एकबारगी यह कार्यवाही खानापूर्ति जैसे प्रतीत होती है, जबकि कुछ समय बाद दुकानदारों का वही रवैया जारी रहता है।