गोरखपुर (उ.प्र.) : वैसे तो सामाजिक स्तर पर महिलाओं को कानून संरक्षण प्राप्त है तो समाज में भी पुरुष वर्ग को ही प्राथमिक तौर पर गलत माना जाता है, कहा जाता बलात्कार सिर्फ लड़के ही करते है, लेकिन ऐसा नही है युवतियां भी इस दुष्कृत्य को अंजाम दे सकती है, कुछ ऐसा ही हैरान करने वाला मामला सामने आया है। गोरखपुर के गीडा थानाक्षेत्र में ऐसा ही हैरान करने वाला मामला सामने आया है, यहां लड़के से जबरदस्ती सम्बन्ध बनाकर आरोपी लड़की ने उसे ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया। मामला है एक युवती ने 16 वर्षीय किशोर को अपने प्रेम जाल में फंसाकर पहले उसका शारीरिक शोषण किया, फिर रुपए भी वसूले। अब उसे बलात्कार के केस में फंसाने की धमकी देकर 12 लाख और रुपए की मांग भी कर रही है। पीड़ित नाबालिग के पिता ने थाने में तहरीर देकर आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर कार्यवाही करने की मांग की है।
सहजनवा थाना क्षेत्र के रहने वाले 19 वर्षीय एक युवक ने बताया कि 3 साल पहले जब वह 16 साल का था तब सोशल मीडिया के माध्यम से उसकी पहचान गीडा क्षेत्र की रहने वाली उम्र में बड़ी एक युवती से हुई थी। आरोप है कि एक दिन युवती ने उसे फोन कर मिलने के लिए गीडा स्थित होटल में बुलाया। युवती ने उसे बलात्कार के केस में फंसाने की धमकी देकर जबरन शारीरिक संबंध बनाए और होटल का बिल भी उसी से दिलवाया। साथ ही धमकाया कि इसकी शिकायत किसी से न करे अन्यथा अंजाम बुरा होगा। जिससे नाबालिग काफी डर गया।
लड़के के खिलाफ शिकायत लेकर थाने पहुंच गई युवती :
तहरीर के मुताबिक, यह सिलसिला लगातार जारी रहा। युवती ने पीड़ित से कई बार शारीरिक संबंध बनाए। साथ ही धन उगाही भी की। युवक ने यह बात परिजनों को बताने की कोशिश की, लेकिन हर बार युवती उसे डरा धमका कर शांत करा देती थी। इसी का फायदा उठाकर अचानक एक दिन युवती युवक के घर पहुंची और उसके पिता से पैसों की मांग करने लगी। लड़की ने कई बार लड़के को बुलाकर अपनी हवस मिटाई। युवती ने प्रेग्नेंसी रिपोर्ट दिखाकर उसके पिता से पैसे मांगने लगी। समझौता करने की एवज में 12 लाख रुपए की मांग करने लगी। परिजनों में रुपए देने से मना किया तो वह सहजनवा थाने पहुंची और उल्टा किशोर के खिलाफ ही मुकद्दमा दर्ज कराने की बात कहने लगी।
परिजनों ने कोर्ट से लगाई गुहार :
हालांकि पुलिस वालों ने आरोपी के नाबालिग होने की बात कह कर मामला टाल दिया। अगले ही दिन पीड़ित के परिजनों ने युवती के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई, लेकिन पुलिस ने कोई खास कार्यवाही नहीं की। अंत में परिजनों ने एसपी के यहां शिकायत की, लेकिन जांच करने के बाद मामला ठंडा बस्ती में चला गया। इधर पुलिस के लगातार घुमाने के बाद अंत में घरवालों ने कोर्ट की शरण ली। केस दर्ज नहीं होने पर 28 जुलाई 2025 कोर्ट में प्रार्थना पत्र दिया। 14 सिंतबर को अपर जिला सत्र न्यायालय/स्पेशल कोर्ट पॉक्सो एक्ट के आदेश पर गीडा थाने में केस दर्ज कर लिया गया। कोर्ट के निर्देश पर 3 साल बाद पुलिस ने युवती के खिलाफ नाबालिग को धोखे से फंसाने और धमका कर जबरन शारीरिक संबंध बनाने के अलावा धन उगाही के केस में मुकद्दमा दर्ज कर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी गई है।
मामले की जांच चल रही : पुलिस
इस बारे में गीडा थाना प्रभारी का कहना है कि मुकद्दमा दर्ज हो गया है। मामले की जांच कराई जा रही है। आरोपी युवती से पूछताछ के बाद आगे की कार्यवाही होगी। दोषी पाए जाने पर विधिक कानूनी कार्यवाही की जाएगी।
तीन साल पहले हुई थी इंस्टा पर मुलाकात :
सहजनवां इलाके के युवक की 3 साल पहले दिसंबर 2023 में युवती से इंस्टाग्राम पर दोस्ती हुई। युवक ने बताया कि वह अभी नाबालिग है और युवती लगभग बीस साल की होगी। अफेयर के दौरान युवती ने खुद होटल बुक कर युवक को बुलाया और शारीरिक संबंध बनाई, युवती ने लड़के की कुछ अंतरंग तस्वीर भी खींच लीं, इसके बाद उसने ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया। लड़का जब ब्लैकमेल से बुरी तरह त्रस्त हो गया तब उसने परिवार को सभी बातें बताई।। इसी बीच फिर 25 जून 2025 को आरोपी युवती फिर घर पहुंच गई। पिता से 12 लाख रुपये की डिमांड की। घरवाले पूरी बात जानकर परेशान हुए।



