दुर्ग में तेज रफ्तार कंटेनर ने मवेशियों को रौंदा, बजरंग दल ने आंदोलन की दी धमकी।

दुर्ग/भिलाई : जगह – जगह तेज रफ़्तार ट्रकें मवेशियों की जान ले रही है, जिससे आये दिन मवेशी मौत के घाट उतर रहे है, ऐसे मामले लगातार सामने आ रहे है। वहीँ ऐसे में छत्तीसगढ़ की स्टील सिटी दुर्ग भिलाई में सड़क सुरक्षा का मुद्दा गहराता जा रहा है। बुधवार की तड़के सुबह एक सड़क हादसे में 8 मवेशियों की मौत हो गई। इस घटना के बाद कोतवाली थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और कंटेनर ड्राइवर को हिरासत में ले लिया। पुलिस ने प्रत्यक्षदर्शियों से इस घटना के बारे में जानकारी हासिल की और आगे की जांच में जुट गई है। वहीँ इस मामले में बजरंग दल ने आक्रोश जताया है।

मंगलवार देर रात को राजनांदगांव से ट्रक दुर्ग के लिए रवाना हुई थी। इस दौरान बाफना टोल प्लाजा के पास ट्रक ने सड़क किनारे मौजूद मवेशियों को रौंद दिया। यहाँ सभी आठों गायों की मौके पर ही मौत हो गई। इस हादसे के बाद क्षेत्र में अफरा तफरी मच गई। इसके साथ ही इतनी भारी संख्या में गायों की मौत के बाद लोगों में आक्रोश दिखा।

घटना के वक्त मौके पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों ने आरोप लगाया है कि ड्राइवर कंटेनर को तेज रफ्तार में चला रहा था, जिसकी वजह से यह हादसा हुआ है। प्रत्यक्षदर्शियों ने इस घटना के बाद पुलिस और अन्य सामाजिक संगठनों को सूचना दी। उसके बाद मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई। लोगों ने कंटेनर के ड्राइवर को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। ऐसी घटनायें लगातार सामने आ रही है।

पुलिस ने कंटेनर मालिक की पतासाजी भी शुरू कर दी है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि हम ड्राइवर का मेडिकल टेस्ट करवा रहे हैं, जिससे उसके नशे में होने की पुष्टि होगी। जिसके बाद कड़ी कार्यवाही भी की जायेगी।

इस तरह की घटनाएं लापरवाह ड्राइविंग का नतीजा है। इस घटना में प्रशासन को सख्त कार्यवाही करनी चाहिए। मृत गायों को कार्यकर्ताओं और प्रशासन की मौजूदगी में अंतिम संस्कार किया गया है। हम जिला प्रशासन को चेतावनी देते हैं कि अगर ऐसी घटनाएं नहीं रुकी तो आने वाले समय में बड़ा आंदोलन किया जाएगा – सौरभ देवांगन, दुर्ग जिला संयोजक, विश्व हिंदू परिषद