बाराबंकी (उ.प्र.) : रील बाजों की हरकतों से हर कोई त्रस्त है। ऐसे में यूपी के बाराबंकी से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक युवती ने इंस्टाग्राम रील के चक्कर में पुलिस के सामने इतना हाई वोल्टेज ड्रामा किया है, जिसका वीडियो खूब वायरल हो रहा है। दरअसल इस युवती ने पुलिस थाने के सामने एक इंस्टाग्राम रील बनाई थी। इसी रील को लेकर खूब हंगामा हुआ है, जिसकी जानकारी पुलिस तक पहुंची है।
मामला है उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में बड्डूपुर कोतवाली के सामने एक महिला इंस्टाग्राम इंफ्ल्युएंसर द्वारा बनाई गई रील विवाद की वजह बन गई। यहाँ पुलिस को मामले की जानकारी तब मिली जब रील वायरल हुई और उसपर मिलियन्स में व्यूज आ गए। इसके बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। यहाँ जानकारी मिलने पर एक दरोगा और महिला सिपाही युवती के घर पहुंचे। पुलिस ने युवती से रील डिलीट करने को कहा, लेकिन उसने साफ इंकार कर दिया। जब पुलिस युवती के घर पहुंची थी उस दौरान का वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में साफ़ सुना जा सकता है – ‘हमारा वीडियो मिलियन में चला गया है, हम डिलीट नहीं करेंगे।’
क्या है माजरा?
जानकारी मिली है कि इंस्टाग्राम पर zoyakhan.9513 यूजर नाम से सक्रिय रूही नामक युवती ने कोतवाली गेट पर एक रील बनाकर पोस्ट की है। यह रील वायरल हो गई और इस पर मिलियन व्यूज आ गए। जब मामला बढ़ा तो पुलिस रूही के घर पहुंची और रील को डिलीट करने की अपील की। लेकिन रूही ने वीडियो हटाने से साफ मना कर दिया। स्थिति तब और तनावपूर्ण हो गई जब रूही ने हाथ में चाकू लेकर पुलिस को धमकी दी। उसने कहा कि वीडियो को मिलियन व्यूज मिल रहे हैं और वह इसे डिलीट नहीं करेगी। उसने यह भी कहा कि अगर ज्यादा दबाव डाला गया तो वह फांसी लगा लेगी। जिसके बाद पुलिस अधिकारी को भी कुछ नही सूझा।
रूही ने अपना एक और वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में रूही ने सीएम योगी से मदद मांगी है। इसको लेकर रूही ने कहा है कि उसने थाने के अंदर जाकर रील नहीं बनाई थी। उसने रील थाने में एंट्री लेते हुए बनाई थी। रूही ने आरोप लगाया कि पुलिस ने उसे धमकी दी है कि अगर उसने रील डिलीट नहीं की तो उसे पागल साबित कर देंगे। यहाँ देखें विडियो विडियो इस लिंक पर : –



