गुलाबी ठंड का आगमन, अब इतने दिनों में हो जायेगी बारिश की विदाई….।

रायपुर : दो – तीन दिनों से मौसम में बदलाव शुरू हो गया है, गुलाबी ठंड का आगमन हो गया है, अब जल्द ही बारिश की विदाई शुरू हो जायेगी। उत्तरी छत्तीसगढ़ से अगले 2-3 दिन में दक्षिण-पश्चिमी मानसून की विदाई के लिए परिस्थितियां अनुकूल बनी हुई है। तो वहीं अगले 3 दिन तक दक्षिण और मध्य क्षेत्र में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग ने रायपुर में भी बारिश होने की आशंका जताई है। पिछले 24 घंटे के दौरान छत्तीसगढ़ के सभी संभागों में  कुछ स्थानों पर बारिश दर्ज की गई. सबसे ज्यादा बारिश दुर्ग जिले के भिलाई में 58.6 मिमी हुई. वहीं सबसे ज्यादा तापमान दुर्ग में 32.2 डिग्री सेल्सियस रिकोर्ड किया गया है। राजधानी में दिनभर बादल छाये रहने की आशंका है।