चाकू से 26 वार कर सानिफ ने सरेआम काटा सिमरन का गला, मामले में हुआ ये खुलासा….।

बैतूल (म.प्र.) : सरेराह युवती की बेरहमी से हत्या करने वाले आरोपी सानिफ को उम्रकैद की सजा सुनाई गई है। साथ ही आरोपी पर 10 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया है। मामला है बैतूल के मुलताई थानाक्षेत्र में 26 साल की एक युवती सिमरन की सरेराह चाकू से गला रेतकर हत्या के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। बताया जा रहा है कि जिस युवती की हत्या हुई है, उसकी हमलावर युवक सानिफ मलिक से जान पहचान थी। बताया जा रहा है कि दोनों के बीच प्रेम प्रसंग भी था, लेकिन कुछ ऐसा हुआ जिससे उसने इतना बड़ा खौफनाक कदम उठाया।

इस मामले में पुलिस ने बताया है कि दोनों के बीच प्रेम प्रसंग था जो बाद में ब्लैकमेलिंग में तब्दील हो गया था। सिमरन लगातार सानिफ को ब्लैकमेल कर रही थी। मुलताई थाना पुलिस ने आरोपी सानिफ मलिक को हिरासत में ले लिया गया। पुलिस के मुताबिक मृतिका सिमरन के पास कुछ तस्वीरें थीं जो दोनों के संबंधों का खुलासा करने के लिए काफी थीं ।

दो महीने बाद होनी थी शादी :

पुलिस ने जांच के बाद बताया है कि सानिफ की हाल फिलहाल किसी दूसरी लड़की से सगाई हो चुकी थी और दो महीने बाद उसकी शादी होना तय थी। इस बात से परेशान सिमरन शादी तोड़ने की कोशिश में लगी हुई थी और सानिफ को ब्लैकमेल कर रही थी। वारदात से कुछ देर पहले सिमरन ने सानिफ से पांच हजार रुपये मांगे थे लेकिन सानिफ नाराज गया। सिमरन ने इस बार धमकी दी थी कि वो तस्वीरों को वायरल कर देगी, लेकिन पहले से ही परेशान सानिफ ने पास रखे एक चाकू से सिमरन पर दनादन वार कर दिए। आरोपी सानिफ ने इस मामले में अपना जुर्म कबूल कर लिया है।

बैतूल एसपी सिद्धार्थ चौधरी के मुताबिक भी इस मामले में साफ तौर पर  सिमरन द्वारा ब्लैकमेलिंग करने के सबूत और गवाह मिले हैं, लेकिन अगर सानिफ इस मामले कि शिकायत पहले ही पुलिस से कर देता तो शायद उसे कानून अपने हाथ मे लेना नहीं पड़ता। इस घटना के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया था, अब सानिफ जेल में उम्र कैद की सजा काटेगा।

यह पूरी घटना 3 मई 2023 की है। जब आरोपी सानिफ ने बीच सड़क पर युवती सिमरन पर चाकू से 26 वार किए थे और उसका गला काट दिया था। पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई थी, जिसका वीडियो वायरल होने के बाद सनसनी फैल गई थी। करीब डेढ़ साल चली सुनवाई के बाद अब कोर्ट ने आरोपी को उम्रकैद की सजा सुनाई और पीड़ित परिवार को इंसाफ दिलाया है।