कैराना (उ.प्र.) : उत्तर प्रदेश की कैराना सीट से समाजवादी पार्टी की सांसद इकरा हसन का दर्द छलक आया। उन्होंने बहुत ही दुखी होकर कहा कि उन्हें आतंकवादी कहा गया है और उनके बाप को गाली दी गयी। इकरा ने कहा कि ये पहली घटना नहीं है बल्कि ऐसा बार-बार दोहराया गया है। सांसद और समाजवादी पार्टी की नेता इकरा हसन ने एक कार्यक्रम में अपना दर्द बयां किया है। इकरा हसन ने पूर्व सांसद के करीबी पर गाली देने और अपशब्द को लेकर लोगों के बीच बात रखी है। सांसद इकरा ने बताया- “मुझे मुल्ली कहा गया, आतंकवादी कहा गया, मेरे बाप को गाली दी गयी।” बता दें कि कुछ ही समय पहले एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें कुछ लोग सांसद इकरा हसन और उनके परिवार को गाली देते हुए नजर आए थे। ऐसे में इकरा काफी दुखी हुई है।
ये बार-बार दोहराया गया – इकरा हसन
समाजवादी पार्टी की सांसद इकरा हसन ने कहा- जो लोग कहते हैं कि मेवात वालो को तो माफ कर दिया था। इन्हें क्यों नहीं किया तो मैं बता देना चाहती हूं कि ये पहली घटना नहीं, बल्कि बार-बार दोहराया गया। जानकारी के लिए कुछ समय पहले एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें बाइक पर सवार कुछ लोग इकरा हसन और उसके परिवार को गाली गलौज करते हुए नजर आ रहे थे। मामला जो सामने आया था उसके अनुसार इकरा ने उक्त बातें कही है, जिसको लेकर शिकायत भी दर्ज हुई थी, गांव दैदपुरा निवासी सुरेंद्र सिंह ने कोतवाली में दी तहरीर में बताया गया था कि बुधवार रात गांव छापुर में रोहित प्रधान ने अपने 15-20 साथियों के साथ कैराना सांसद इकरा हसन के खिलाफ अमर्यादित भाषा का इस्तेमाल किया। यही नहीं, उक्त वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया।
यहां समझें पूरा मामला?
जानकारी के लिए बता दें कि कुछ समय पहले एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें बाइक पर सवार कुछ लोग इकरा हसन और उसके परिवार को गाली-गलौज करते हुए नजर आ रहे थे। उन लोगों के खिलाफ इक़रा ने तहरीर दी थी, और पुलिस ने उनको गिरफ्तार किया था बाद में उन्हें जमानत मिल गयी थी। गाली गलौज करने का आरोप जिन लोगों पर लगा था उन्हें भाजपा के पूर्व सांसद का करीबी बताया जाता है। शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि वीडियो में अवैध हथियारों का हवाला देकर धमकी भरे शब्दों का भी प्रयोग किया गया, जो कानून व्यवस्था और सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की नीयत दर्शाता है।
मंदिर प्रकरण के बाद वीडियो वायरल :
1 अक्टूबर बुधवार रात गांव छापुर स्थित शिव लक्ष्मी मंदिर में कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा तोड़फोड़ की घटना सामने आई थी। इसके तुरंत बाद ही सोशल मीडिया पर रोहित प्रधान का वीडियो वायरल हो गया था, जिसमें सांसद इकरा हसन को लेकर अभद्र और आपत्तिजनक टिप्पणी की गई थी। इस घटनाक्रम ने ग्रामीणों और आसपास के क्षेत्र में तनाव का माहौल पैदा कर दिया। वीडियो वायरल होने और पुलिस की सख्ती बढ़ने के बाद रोहित प्रधान ने एक नया वीडियो जारी कर अपने किए पर खेद जताया। इसमें उसने कहा कि उसकी मंशा माहौल बिगाड़ने की नहीं थी और उसने जो कहा उसके लिए माफी चाहता हूँ।



