रायगढ़ : किरोड़ीमल नगर क्षेत्र स्थित उच्चभिट्ठी डेम के पास एक लापता युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है। इस मामले में जानकारी मिली है कि मृतक जिंदल प्लांट में मजदूरी का काम करता था। मौके पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया और आगे की कार्यवाही में जुट गई। जानकारी के मुताबिक, युवक पिछले तीन दिनों से लापता था और परिजनों ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट कोतरा रोड थाने में दर्ज कराई थी। रविवार को बांध के पास शव मिलने की सूचना पर कोतरा रोड पुलिस मौके पर पहुंची, इसके साथ ही फॉरेंसिक टीम को भी जांच के लिए बुलाया गया। इस मामले में परिजनों ने युवक की हत्या की आशंका जताई है। फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, प्रारंभिक जांच में मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है।



