तौकीर रजा की बहू निदा खान ने ही लगाए दरगाह आला हजरत खानदान पर सनसनीखेज आरोप, कही चौंकाने वाली बात।

बरेली (उ.प्र.) : मौलाना तौकीर रजा की गिरफ्तारी को लेकर आला हजरत की बहू और आला हजरत हेल्पिंग समिति चलाने वाली निदा खान का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने तौकीर रजा के खिलाफ ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) की जांच की मांग की है। बरेली हिंसा के बाद से ही मौलाना तौकीर रजा जेल में बंद हैं। सिर्फ मौलाना तौकीर रजा ही नहीं बल्कि उनके 100 से ज्यादा समर्थक भी जेल में बंद किए गए हैं। इसी बीच अब मौलाना तौकीर रजा की बहू निदा खान ने अपना एक वीडियो जारी किया है। वीडियो में निदा खान मौलाना तौकीर रजा पर जुबानी हमले कर रही है और मौलाना पर गंभीर आरोप भी लगा रही है। इसी के साथ निदा खान ने ये भी कहा है कि अगर उनके साथ कुछ भी गलत होता है तो उसके जिम्मेदार मौलाना तौकीर रजा और उनके लोग होंगे। उन्होंने कहा है कि हम मौलाना तौकीर रजा के बारे में पढ़ते और सुनते आए हैं। उन्होंने बहुत सारे धरने प्रदर्शन किए हैं। साथ सीएए और एनआरसी को लेकर आए दिन धरने किये। उन्होंने हिंदू-मुस्लिम दो पक्षों को भिड़वाने का काम किया है।

निदा खान हैं मौलाना के परिवार की बहू :

निदा खान की शादी 10 साल पहले दरगाह आला हजरत खानदान में की गई थी। मगर कुछ समय बाद ही पति-पत्नी के बीच में विवाद हो गया और फिर दोनों के बीच तलाक हो गया। ये मामला अभी कोर्ट में चल रहा है। अब जब 26 सितंबर को बरेली में हिंसा हुई तो अब इसी को लेकर खानदान की बहू निदा खान ने अपने परिवार के खिलाफ गंभीर आरोप लगाए हैं और मौलाना तौरीक रजा को माफिया तक बताया है। इस तरह तौकीर खुद अपने घर में घिर गये है।

निदा खान ने वीडियो जारी करते हुए बताया है, उन्हें लगातार मौलाना तौकीर से जुड़े हुए लोगों से धमकियां मिल रही हैं। विदेशी नंबरों से फोन आ रहे हैं। सोशल मीडिया पर धमकियां दी जा रही हैं। निदा खान का कहना है कि उनका पीछा भी किया जा रहा है। वह जब भी घर से बाहर निकलती हैं, तो उनका पीछा किया जाता है, जिससे वह काफी असुरक्षित महसूस कर रही हैं।निदा खान ने साफ कहा है कि अगर उन्हें या उनके परिवार को कुछ भी होता है तो तौकीर रजा ही इसके जिम्मेदार होंगे।

निदा खान ने कहा है कि सबको पता है उ.प्र. में भाजपा की सरकार है। यहां कानून बहुत ज्यादा सख्त है। देखा जाए 2010 के दंगों में वह सीधे-सीधे आरोपी हैं और तीन गैर जमानती वारंट भी जारी हो चुके हैं। इसके बाद वह हिरासत में नहीं आए है और ना ही कोर्ट में पेश हुए हैं। इसके बावजूद लगातार तौकीर रज़ा के वीडियो आ रहे हैं। वह ठीक वीडियो में दिखाई देते हैं और उनकी मेडिकल रिपोर्ट्स कभी भी बाहर नहीं आती है सिर्फ वह बातें ही कर रहे हैं उनकी मेडिकल रिपोर्ट गायब है।

मौलाना तौकीर को बताया माफिया :

निदा खान ने बताया है कि, मेरा निकाह दरगाह आला हजरत खानदान में हुआ था। शादी के कुछ समय बाद ही विवाद हो गया। मामला अभी अदालत में है। निदा खान ने आगे बताया, मेरे साथ इन 10 सालों में बहुत कुछ हुआ। मेरे ऊपर हमला भी हुआ।अब मुझे टारगेट किया जा रहा है। बरेली हिंसा के बाद मुझे धमकाया जा रहा है। वहीं निदा खान का कहना है कि मौलाना तौकीर की उनके किए की सजा मिल रही है। इन्होंने कई मुसलमानों का ब्रेनवाश किया है और कई मुसलमान इनकी वजह से आज मुश्किल में हैं। निदा खान ने साफ कहा कि मौलाना माफिया हैं। ये तालिबानी जैसे लोग हैं। इनके साथ के लोग ही दंगों में शामिल थे।

मौलाना तौकिर रजा बहुत अच्छी जिंदगी जीते हैं। उनका बेटा ऑस्ट्रेलिया में बहुत बढ़िया जीवन जीते हुए पढ़ाई कर रहा है। ऑस्ट्रेलिया जर्सी में पढ़ाई कितनी महंगी है, मगर कभी कोई यह नहीं सोच पाया कि तौकीर रजा के पास फंडिंग कहां से हो रही है। वह इतनी बढ़िया और आनंद के साथ ऐशोआराम का जीवन कैसे जी रहा है? उसने अपना स्टेटस बहुत अच्छा किया हुआ है. तौकीर रजा का कोई बिजनेस ना कोई व्यापार है और ना ही कोई फैक्ट्री है, यह फंडिंग कहां से आ रही है? इन सबको लेकर मै सरकार और ईडी से इनके खिलाफ जांच की मांग कर रही हूँ।

पाकिस्तानी पत्नी को लेकर किया खुलासा :

निदा खान ने इस दौरान ये भी बताया कि तौकीर रजा की एक पत्नी पाकिस्तानी भी थी। मगर इन्होंने तीन तलाक देकर उसे निकाल दिया था। फिर इन्होंने दूसरा निकाह किया था। निदा खान का कहना है कि इन सभी लोगों के बारे में जांच पड़ताल की जानी चाहिए। फंडिंग के चलते इनके द्वारा देश में नफरत फैलाई जा रही है और जहर घोला जा रहा है। तौकीर की वजह से हिंदू मुस्लिम पक्ष आपस में भिड़ने को तैयार हैं। तौकीर रजा अपने आप को बहुत बड़ा नेता मानते हैं। वह अपनी बातों से लोगों का ब्रेन वॉश करते हैं ऐसे आदमी के खिलाफ सख्त कार्यवाही होना चाहिए।