भीलवाड़ा (म.प्र.) : एक पति और भाई की जिम्मेदारी होती है, पत्नी और बहन के मान सम्मान की रक्षा करना, तो वहीँ कुछ लोग अपनी हरकतों से बाज नहीं आते। ऐसे ही भीलवाड़ा जिले से गुजरने वाले अजमेर-भीलवाड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग पर रायला थाना क्षेत्र के जसवन्तपुरा के सीएनजी पंप पर मंगलवार रात को राजस्थान प्रशासनिक सेवा (आरएएस) के अधिकारी व पंप कर्मी आपस में उलझ गए। मांडल कस्बे के तत्कालीन और वर्तमान में प्रतापगढ़ जिला मुख्यालय पर सहायक निदेशक लोक सेवा के पद पर पदस्थापित छोटू लाल शर्मा ने पेट्रोल पंप के कर्मचारियों को थप्पड़ जड़ दिया। बदले में पंप कर्मी ने भी आरएएस अधिकारी पर हाथ उठा लिया। दोनों के बीच विवाद गहरा गया और यह घटना वहां लगे सीसीटीवी में रिकॉर्ड हो गई।
मारपीट के आरोप में तीन लोग गिरफ्तार :
अब इस घटना का सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वहीं घटना की सूचना मिलते ही रायला पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की। पुलिस ने इस मामले में जयसवन्तपुरा पेट्रोल पंप के तीन कर्मचारियों दीपक माली, प्रभु लाल कुमावत और राजा शर्मा को गिरफ्तार कर लिया गया है। इसके साथ ही दोनों पक्षों द्वारा की गई मारपीट की जांच जारी है।
छोटू लाल शर्मा ने कही ये बातें :
भीलवाड़ा जिले के माण्डल उपखंड के तत्कालीन एसडीएम वर्तमान में प्रतापगढ़ जिला मुख्यालय पर सहायक निदेशक लोक सेवा के पद पर पद स्थापित छोटू लाल शर्मा ने कहा कि दीपावली के दिन मैं अपने बड़े भाई की पूर्व में हुई मौत के बाद पहला त्यौहार मनाने केकड़ी जिले के ईरणिया गांव अपने परिवार के साथ जा रहे थे। जसवंतपुरा के निकट मेरी गाड़ी में ईंधन भरवाने के लिए पेट्रोल पंप पर रुका। उस दौरान पंप कर्मियों ने मेरी पत्नी को बुरी नजर से देखा। तब पंप कर्मियों को उलाहना भी दिया। जहां सारे पंप कर्मी एकत्रित होकर मेरे साथ मारपीट करने लगे। बीच बचाव के दौरान मैने भी एक पंप कर्मी को थप्पड़ जड़ दिया था। सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हो रहा है उसके बारे में सफाई देते हुए कहा कि यह वीडियो एडिट किया हुआ है।
आरएएस अधिकारी की पत्नी दीपिका व्यास ने पुलिस में दी रिपोर्ट में लिखा कि मैं मेरे पति के साथ केकड़ी क्षेत्र में ससुराल जा रही थी। इस दौरान अजमेर भीलवाड़ा राजमार्ग पर कार में ईंधन भरवाने के लिए रुके। पत्नी ने पंप कर्मियों पर आरोप लगाया कि वह बुरी नजर से देख रहे थे और विवादित टिप्पणी भी कर रहे थे। जिससे पति को गुस्सा आ गया और वाद-विवाद होने लगा, जो बाद में मारपीट में बदल गया।



