स्कूटी सीखते हुये लड़की ने पूरा दबा दिया एक्सीलेटर और फिर हुआ गंभीर हादसा , देखें विडियो।

अलवर (राजस्थान) : आमतौर पर आप वाहन चलाने में कितने भी सक्षम क्यूँ ना हो, आपको दुपहिया 50 की स्पीड से ज्यादा नहीं चलानी चाहिये और चौपहिया वाहन 80 की स्पीड से ज्यादा नहीं चलाना चाहिये, ऐसे में अचानक होने वाली एक चूक गंभीर हादसा कर सकती है ऐसे में जब आप वाहन सीख रहे हों तो उसकी गति 20 से भी नीचे होनी चाहिये, लेकिन गलती का क्या है? वहीँ सामने आया मामला है, अलवर जिले के खेड़ली रेल गांव से एक दुखद घटना का वीडियो सामने आया है, जिसमें एक लड़की की नई एक्टिवा का बैलेंस बिगड़ गया और वह सीधा सड़क किनारे टकरा गई। यह हादसा तब हुआ जब लड़की का भाई उसे एक्टिवा चलाना सिखा रहा था और लड़की ने गलती से एक्सीलरेटर ज्यादा दबा दिया, जिसके चलते स्कूटी का बैलेंस बिगड़ गया और इतना खतरनाक हादसा हो गया।

स्कूटी लेकर सीधा सड़क किनारे पलट गई लड़की :

धनतेरस के शुभ अवसर पर लड़की ने नई एक्टिवा ली थी और दीवाली के दिन वो अपने भाई से स्कूटी चलाना सिख रही थी। लड़की और उसका भाई सुनसान जगह पर स्कूटी चलाने की प्रैक्टिस कर रहे थे, तभी लड़की ने अचानक से ज्यादा एक्सीलरेटर दबा दिया, जिसके कारण स्कूटी का बैलेंस पूरी तरह से बिगड़ गया और लड़की स्कूटी लेकर सीधा सड़क किनारे पलट गई। इसके साथ ही गंभीर हादसे का शिकार हो गई। ये पूरी घटना वहां पास में लगे सीसीटीवी में रिकॉर्ड हो गई है, जिसमें साफ तौर पर देखा गया है कि लड़की स्कूटी से उछलकर दूर जाकर गिरी और स्कूटी भी बुरी तरह सड़क किनारे टकरा गई।

हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हुई :

इस हादसे की गंभीरता सीसीटीवी में साफ देखी गई है। इस हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। जहाँ लोग दौड़कर लड़की की मदद करने आगे आए। यह हादसा इतना भयावह था कि लड़की की नई स्कूटी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। वहीँ सोशल मीडिया पर इस वीडियो को देख हर कोई चौंक गया है। यह हादसा इतना खतरनाक है कि जो भी इसका वीडियो देख रहा है उसके रोंगटे खड़े हो रहे हैं। ऐसे में जब कोई वाहन सीखें तो वाहन की गति और ब्रेक पर पूरा ध्यान जरुर रखें।