रायपुर : परिवार में एक छोटी सी असहनशीलता जिंदगीभर का गम दे सकती है, ऐसे ही एक मामले में राजधानी के डीडी नगर थाना क्षेत्र में घर में विवाद के बाद महिला ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली है। 26 वर्षीय मंजूषा गोस्वामी ने फांसी लगाकर आत्महत्या की है। मृतका ने आत्महत्या से पहले एक वीडियो भी बनाया की है, जिसमें उसने अपने पति और ससुर पर प्रताड़ना के गंभीर आरोप लगाए हैं। यह पूरा विवाद टीवी बंद करने और रिमोट छीनने को लेकर शुरू हुआ था। जो लगातार बढ़ता ही गया।
इस घटना के बारे में मिली जानकारी के अनुसार, मंजूषा गोस्वामी की शादी जनवरी 2025 में आशीष उर्फ पूर्वेंद्र पूरी गोस्वामी से हुई थी। शादी को अभी केवल 10 महीने ही हुए थे। बताया जा रहा है कि मंगलवार की शाम घर में टीवी बंद करने की बात को लेकर पति-पत्नी के बीच विवाद हुआ था। इस मामले में आरोप है कि पति ने कमरे में पहले महिला को थप्पड़ मारा इसके बाद दोनों नीचे के कमरे में आ गए। इस बीच विवाद के दौरान मंजूषा ने गुस्से में आकर पति को सास-ससुर के सामने थप्पड़ मार दिया, जिसके बाद वह अपने कमरे में चली गई। इससे नाराज होकर पत्नी मंजूषा रोते हुए अपने कमरे में गई। महिला ने कमरा बंद कर के पहले वीडियो बनाया और इसके बाद अपने हाथ की नस काटी ली और साड़ी का फंदा बनाकर आत्महत्या कर ली।ससुराल वालों के दरवाजा तोड़ने पर मंजूषा की लाश फंदे पर लटकते हुए मिली। हालांकि मंजूषा के जारी वीडियो में उसने पति को मारने से साफ तौर पर इंकार किया है। वहीं इस घटना से परिवार सकते में आ गया है।
ब्लेड से काटी हाथ की नस :
जानकारी के अनुसार कमरे में जाकर मंजूषा ने पहले ब्लेड से अपने हाथ की नस काटी और फिर साड़ी से फंदा बनाकर पंखे में लटककर आत्महत्या कर ली। वहीँ इस मामले के कुछ देर बाद परिजन बाहर से दरवाजा खटखटाते रहे। जब काफी देर तक दरवाजा नहीं खुला, तो परिजनों ने दरवाजा तोड़ा और देखा कि मंजूषा का शव पंखे से लटका हुआ था। सूचना मिलते ही डीडी नगर पुलिस मौके पर पहुंची और एफएसएल टीम को जांच के लिए पहुंची।
वहीँ इस मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि मृतका द्वारा रिकॉर्ड किया गया वीडियो बरामद कर लिया गया है, जिसकी फारेंसिक जांच कराई जाएगी। मामले में आगे की कार्यवाही वीडियो और परिजनों के बयान के आधार पर की जाएगी। मृतका के पिता ने थाने पहुंचकर अपनी बेटी की मौत के लिए पति और ससुर को जिम्मेदार ठहराया है और न्याय की मांग की है।
महिला ने लगाये गंभीर आरोप :
महिला का बनाया हुआ इस घटना से जुड़ा एक वीडियो वायरल हुआ है। जिसमें महिला आपबीती बता रही है। उसने आरोप लगाया कि पति, देवर, ससुर और सास मिलकर प्रतड़ित करते हैं। उसका पति आए दिन मारपीट करता है। उसकी शादी 16 जनवरी, 2025 को हुई थी। शादी के 10 महीने हो गए हैं, लेकिन वह 10 दिन भी चैन से नहीं रह पाई है। मेरे पति ने आज मुझ पर दो बार हाथ उठाया है और झूठ भी कहा कि मैंने उस पर हाथ उठाया है। सास-ससुर अपने बेटे की ही तरफदारी करते हैं। दहेज के लिए भी प्रताड़ित करते हैं। वह इन लोगों से तंग आ चुकी है। अब उसके पास कोई रास्ता नहीं बचा है।



