खलनायक गाने पर हथियारों के साथ बदमाशों ने Reel बनाकर किया वायरल, समीर साहू, अर्जुन साहू सहित पुलिस ने 7 का निकाला जुलूस।

धरसीवां : पूरे राज्य में बदमाशों का खौफ लगातार बढ़ता ही जा रहा है, सोशल मीडिया के ज़माने में सभी बदमाश खुद को फ़िल्मी डॉन समझने लगे है, ऐसे ही सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल होने के बाद धरसीवां क्षेत्र में सनसनी फैल गई, जिसमें कुछ युवक “मैं हूं खलनायक” फिल्मी गीत पर हाथों में धारदार हथियार लहराते हुए थिरकते हुये नजर आ रहे थे। इस वीडियो में युवकों की हरकतें न केवल फिल्मी स्टाइल में थीं, बल्कि आम जनता के बीच खौफ और असुरक्षा की भावना भी पैदा कर रही थीं, यह विडियो सामने आने के बाद धरसींवा क्षेत्र के लोगों अपना डर जताया और पुलिस को सूचना दी। इस सूचना के बाद पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया और उनका जुलूस निकाल कर सलाखों के पीछे भेज दिया है। जिसके बाद स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली।

इस वीडियो के सामने आने के बाद एसएसपी और सीएसपी के निर्देश पर धरसीवां थाना पुलिस ने तत्काल कार्यवाही करते हुए वीडियो की लोकेशन और संबंधित युवकों की पतासाजी शुरू की। जांच में यह वीडियो कूंरा नगर पंचायत क्षेत्र का निकला।वहीँ पुलिस ने तकनीकी और मैदानी जांच के आधार पर वीडियो में नजर आ रहे सात युवकों को चिह्नित किया और उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार आरोपियों में चंद्रशेखर पाल, पीयूष रजक, समीर साहू, अर्जुन कुमार साहू, शुशांक नामदेव उर्फ समर देवांगन, अर्जुन यादव और गौरव उर्फ अमन साहू शामिल हैं।

पुलिस ने इन सभी आरोपियों के कब्जे से कुल 7 नग धारदार चाकू बरामद किए हैं। सभी के खिलाफ थाना धरसीवां में धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है। पुलिस ने बताया कि आम जनमानस में इन आरोपियों के खौफ को समाप्त करने के लिए उनका जुलूस भी निकाला गया है। जुलूस के दौरान पुलिस ने लोगों को यह संदेश दिया कि कानून से बढ़कर कोई नहीं है और असामाजिक तत्वों के खिलाफ सख्त कार्यवाही जारी रहेगी। इन सभी आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद क्षेत्र के लोगों ने राहत की सांस ली।

धरसीवां थाना प्रभारी ने बताया कि सोशल मीडिया पर इस प्रकार के वीडियो बनाना और समाज में भय फैलाने की कोशिश करना गंभीर अपराध की श्रेणी में आता है। पुलिस ने चेतावनी दी है कि ऐसे किसी भी कृत्य पर अब सख्त कार्यवाही की जायेगी। इसके साथ ही आपको बता दें कि राज्य में नशे का कारोबार चरम पर है और अधिकांश अपराधी इसी पेशे से जुड़े हुये है, जो लगातार खौफनाक कांडों को अंजाम दे रहे है।