बलौदाबाजार : वर्तमान में अतिरिक्त वैवाहिक प्रेम प्रसंग के मामलों में लगातार वृद्धि हो रही है, जो कि एक खौफनाक अंजाम तक पहुँच रहे है। ऐसे ही एक मामले में पत्नी ने पति को रास्ते से हटाने हत्या की साजिश रची और अपने प्रेमी से उस पर प्राणघातक हमला करवा दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। इस घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल उमाशंकर को हाॅस्पिटल में भर्ती करवाया गया, जहां उसका इलाज किया गया। वहीं घायल उमाशंकर के भाई की रिपोर्ट पर सिमगा पुलिस ने आरोपी पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है। इस घटना को अंजाम देने के बाद फरार प्रेमी को छिंदवाड़ा से गिरफ्तार कर लिया गया है। यह पूरा मामला सिमगा थाना क्षेत्र का है।
इस घटना के संबंध में खुलासा करते हुए पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता ने बताया कि पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति पर धारदार हथियार से हमला किया। हमले में घायल पति को काफी चोटें आई है, जिसे हास्पिटल में भर्ती कराया गया है। इस मामले में आरोपी पत्नी निशा कुंभकार का नौ माह पूर्व ही घायल उमाशंकर कुंभकार के साथ शादी हुई थी पर आरोपी महिला निशा का पूर्व से ही प्रेम संबंध चल रहा था और पति उसे उसके प्रेमी से मिलने नहीं देता था, इस मामले को लेकर लागतार विवाद बना रहता था। इससे क्षुब्ध होकर पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या की साजिश रची और उसे बहाने से सिमगा थाना क्षेत्र के बेमेतरा पुल के पास बुलाया और प्रेमी से हमला कराया।
इस हमले के बाद घायल उमाशंकर के भाई की रिपोर्ट पर मामला पंजीबद्ध कर आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया गया। वहीं घटना के बाद से फरार प्रेमी को भी छिंदवाड़ा से गिरफ्तार किया गया है। घायल उमाशंकर का इलाज जारी है। वहीँ इस मामले में पुलिस आगे की कार्यवाही कर रही है।



