धमतरी : कई बार कुछ ऐसे मामले सामने आ जाते है, जिससे आम आदमी हताश होकर खौफनाक कदम उठा लेता है, ऐसे ही छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में पुश्तैनी जमीन विवाद से परेशान युवक ने कलेक्टोरेट कार्यालय के बाहर केरोसिन छिड़ककर आत्मदाह की करने की कोशिश की है, जिससे वहां हड़कम्प मच गया है। इसके साथ ही सुरक्षाकर्मियों ने समय रहते युवक को देखकर पकड़ा और रुद्री थाना ले जाया गया। इस मामले में मिली जानकारी के मुताबिक, भखारा थाना क्षेत्र के ग्राम रामपुर के रहने वाले देवेंद्र कुमार साहू पुश्तैनी जमीन के विवाद से काफी ज्यादा परेशान हो चुका था। वह आज अपना आवेदन लेकर निराकरण के लिए कलेक्टर जनदर्शन में पहुंचा था।
इससे पहले भी लगातार युवक जमीन विवाद को लेकर शिकायत कर चुका था, लेकिन कार्यवाही न होने के कारण वह काफी हताश हो चुका था, जिसके बाद युवक ने अपने ऊपर केरोसिन छिड़ककर आत्मदाह की कोशिश की। वहीं कलेक्ट्रेट कार्यालय के बाहर मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने युवक की हरकत को देख लिया और समय रहते उसके पास रखे केरोसिन के डिब्बे को छुड़ाया गया और युवक को पकड़कर रुद्री थाना ले गया। पीड़ित युवक का आरोप है पिता की मौत के बाद कोटवार ने जमीन के दस्तावेजों में गड़बड़ी की है। यह मामला न्यायालय में चल रहा है।
कोटवार और पटवारी ने मृत मां कुसुम बाई के नाम से भी जमीन विभाजन कर दिया है। फूलचंद का फौती नामांतरण करके पुनः उसी भूमि में हिस्सा फर्द-बंटवारा में अभिप्रमाणित किया गया है। फर्द बंटवारा में 40 वर्षों से लापता बताया गया है। ग्रामीण कोटवार और पटवारी ने सांठ-गांठ करके बिना जानकारी दिए उनकी माता की अनुपस्थिति में फर्द बंटवारा किया है। जो वर्तमान में न्यायालय में विचाराधीण है। इसी दरम्यान बंटवारा कर दिया गया है। –देवेंद्र कुमार साहू,शिकायतकर्ता
इसके साथ ही देवेंद्र कुमार ने बताया कि वह इसके लिए वो सरकारी दफ्तरों में गए। जिस पर किसी भी प्रकार की न्याय संगत कार्यवाही नहीं हुई। इसकी वजह से उसने ऐसा कदम उठाया है। इस संबंध में अपर कलेक्टर रीता यादव ने बताया है कि तहसील,एसडीएम न्यायालय और आयुक्त रायपुर में मामला चल चुका है. मामले का निराकरण किया जा चुका है.
वर्तमान में मामला सिविल न्यायालय में चल रहा है और इस मामले में किसी प्रकार की टीका टिप्पणी नहीं कर सकते और युवक देवेंद्र कुमार को समझाइश दी गई है कि मामला विचाराधीन है और इस प्रकार की गतिविधि न करे। – रीता यादव,अपर कलेक्टर



