नई दिल्ली : लोगों में क्रिकेट का शुमार इस कदर बढ़ा हुआ है कि 1000 की टिकट 1500 में बिक रही है, वहीं 10000 और 15000 की टिकटें भी बिक रही है। वहीँ आपको बता दें कि भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टीम दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जा रही है, जहां पहले मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने 30 रनों से जीत दर्ज की है। टेस्ट सीरीज के बाद वनडे और टी20 सीरीज होगी। अब दोनों सीरीज के लिए साउथ अफ्रीका के स्क्वाड का ऐलान कर दिया गया है। वनडे टीम की कप्तानी टेम्बा बावुमा को मिली है तो वहीं T20 टीम की कमान एडन माक्ररम के हाथों में है। जिसको लेकर भारतीय टीम से इनका आमना – सामना होगा।
टेम्बा बावुमा की हुई वापसी :
अफ्रीकी कप्तान टेम्बा बावुमा चोटिल होने की वजह से पाकिस्तान के खिलाफ नहीं खेल पाए थे। अब उनकी वापसी हुई है। जबकि साउथ अफ्रीकी वनडे टीम में एनरिक नोर्खिया को शामिल नहीं किया गया है। दूसरी तरफ रुबिन हरमन ने पाकिस्तान के खिलाफ अपना डेब्यू किया था और उन्होंने अपनी जगह बरकरार रखी है। इस तरह टीम में आवश्यक बदलाव किये गये है।
बेहतरीन लय में हैं क्विंटन डिकॉक :
दूसरी तरफ अफ्रीकी टी20 टीम में डेविड मिलर की वापसी हुई है। उन्होंने आखिरी बार मार्च में चैंपियंस ट्रॉफी में अफ्रीका के लिए खेला था। क्विंटन डिकॉक को भी टी20 टीम में जगह मिली है। पिछले कुछ समय से वह बहुत ही शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं और उनके बल्ले से खूब रन निकल रहे हैं। उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में 123 रन बनाए थे। भारत के खिलाफ टी20 मैचों में डि कॉक का औसत 50.88 और स्ट्राइक रेट 142.23 है। रीजा हेंड्रिक्स, डोनोवान फरेरा और डेवाल्ड ब्रेविस को भी मौका दिया गया है। वहीँ क्रिकेट प्रेमी इसका बेसब्री से इंतजार कर रहे है।
30 नवंबर से होगी वनडे सीरीज की शुरुआत :
सामने आई जानकारी के अनुसार भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज की शुरुआत 30 नवंबर से होगी। पहला मुकाबला रांची के मैदान पर खेला जाएगा। इसके बाद दूसरा मैच 3 दिसंबर को और तीसरा मुकाबला 6 दिसंबर को रायपुर के मैदान पर होगा। इसके बाद पांच टी20 मैचों की सीरीज होगी।
साउथ अफ्रीकी वनडे टीम:
टेम्बा बावुमा (कप्तान), ओटनील बार्टमैन, कॉर्बिन बॉश, मैथ्यू ब्रीट्जके, डेवाल्ड ब्रेविस, नांद्रे बर्गर, क्विंटन डी कॉक, टोनी डी जोरजी, रुबिन हरमन, केशव महाराजा, मार्को जानसन, एडेन मार्कराम, रयान रिकेलटन, प्रेनेलन सुब्रायन
साउथ अफ्रीकी टी20 टीम:
एडेन माक्ररम (कप्तान), ओटनील बार्टमैन, कॉर्बिन बॉश, डेवाल्ड ब्रेविस, क्विंटन डी कॉक, टोनी डी जोरजी, डोनोवन फरेरा, रीजा हेंड्रिक्स, मार्जो जेन्सन, जॉर्ज लिंडे, क्वेना मफाका, डेविड मिलर, लुंगी एनगिडी, एनरिक नॉर्टजे, ट्रिस्टन स्टब्स, केशव महाराज।
वहीँ छत्तीसगढ़ के रायपुर के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में भारत और दक्षिण अफ्रीका का दूसरा वनडे मैच 3 दिसंबर को खेला जाना है। इसके लिए छत्तीसगढ़ क्रिकेट संघ ने टिकट को लेकर स्थिति साफ कर दी है। इस बार स्टूडेंट्स को टिकट 800 रुपए में मिलेगा।



