कवर्धा : कई बार कुछ ऐसी घटनायें सामने आ जाती है, जिसे एकबारगी समझ पाना मुश्किल होता है, कभी उसे विज्ञान की कसौटी पर कसा जाता है तो कभी आस्था और विश्वास पर। ऐसे ही कवर्धा जिले के वनांचल गांव रेंगाखार जंगल स्थित माध्यमिक और हाईस्कूल में शुक्रवार दोपहर करीब 12.30 बजे माध्यमिक स्कूल की दो और हाई स्कूल की एक छात्रा अचानक चीखते हुए बेहोश हो गई। ये तीनों बालिकायें छात्रावास में रहने वाली हैं। इस घटना के तुरंत बाद उन्हें प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचाया गया। इस घटना में बताया जा रहा है कि तीनों छात्राएं रो रही थीं, हाथ-पैर कांप रहे थे, सिर पकड़ कर चिल्ला रही थीं।
इसके साथ ही प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में मौजूद डॉक्टर ने कुछ मिनट देखरेख की और स्थिति नहीं समझ पाने पर वहां से वे लोग चले गए। जिसको लेकर बताया गया कि यह उनकी पहली पोस्टिंग है और ऐसी स्थिति से निपटने का कोई अनुभव नहीं है। ऐसे में उनको बुलाना भी संदेह के दायरे में है, वहीँ घटना को लेकर तब तक छात्रावास की अधीक्षिका राधिका खुसरे भी वहां पहुंच गईं। उन्होंने इसे भूत प्रेत का असर बताया और बैगा बुला लाईं। वह झाड़फूंक करने लगा, जिसके बाद यह सिलसिला दो घंटे तक चला। बोड़ला बीएमओ डॉ. पुरुषोत्तम राजपूत ने कहा कि ऐसा नहीं होना चाहिए। वे जानकारी लेकर कार्यवाही करेंगे।
बीमार छात्राओं पर टोटके किये गये :
वहीँ स्वास्थ्य केंद्र में मौजूद डॉक्टरों के जाने के बाद अधीक्षिका ने वहां एक कथित बैगा को बुलावा लिया, जो अस्पताल के एक कोने में बैठकर पहले टोटका करने लगा। इसके बाद बीमार छात्राओं पर झाड़फूंक करने लगा। चिल्लाती बिलखती छात्राओं के ऊपर टोटके किए गये। यह अस्पताल में करीब 2 घंटे तक टोटका चलता रहा, फिर भी छात्राओं की हालत जस की तस रही।इसका पता चलने पर अभिभावक रेंगाखार अस्पताल पहुंचे और अपनी बेटियों को लेकर घर लौट गए। स्कूल और छात्रावास में बार-बार हो रही इस तरह की घटना से अन्य छात्राओं में भय है। जिसको लेकर भूत-प्रेत की आशंका जताई गई है।
अधीक्षिका ने कहा- यह भूत प्रेत का साया है :
वहीँ यहाँ बीते 5 दिन में यह इस तरह की तीसरी घटना है। 15-16 नवंबर को भी 8-10 छात्राएं बेहोश हो चुकी हैं। तब भी अधीक्षिका ने कहा था कि भूत-प्रेत की बाधा है और सभी छात्राओं को घर भेज दिया गया था। स्कूल में भी 2-3 बार ऐसे मामले हो चुके हैं। अधीक्षिका राधिका खुसरे का दावा है कि ये भूत-प्रेत का साया है। वह झाड़फूंक जानती है। कई बार ऐसे मामले ठीक किए हैं। लेकिन यह समस्या कब तक चलेगी कोई भी इस मामले में कुछ नहीं बता सका।



