राजनांदगांव : जमीनों के मामले में हमेशा फर्जीवाड़े सामने आते ही रहते है, जिसमें पीड़ित की आजीवन पूंजी का बड़ा नुकसान हो जाता है, और न्याय देरी से मिलने के कारण वह लम्बे समय तक परेशान रहता है। ऐसे ही शहर के सहदेव नगर निवासी एक युवक द्वारा लंबे समय से लोगों को जमीन दिखाकर उनके साथ धोखाधड़ी की जा रही है। वहीं ठगी का शिकार हुए कुछ लोग एसपी कार्यालय पहुंचे और ज्ञापन सौंपकर आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की है, जिसमें पीड़ितों से ठगी की गई है।
इस मामले में एसपी कार्यालय पहुंचे नोमेश वर्मा ने बताया कि वर्ष 2019 में सहदेव नगर निवासी सईद खान ने लखोली बाईपास के समीप उन्हें लगभग 5000 स्क्वायर फीट का एक प्लॉट दिखाकर एग्रीमेंट किया गया था और 6 लाख रुपये ले लिए गये। इसके बाद उसने जमीन की रजिस्ट्री कराने में टालमटोल की। परेशान होकर जब पैसे वापस मांगने पर भी उसने पैसा नहीं दिया। वहीं एक अन्य शिकायतकर्ता निरंकार पलाई ने बताया कि सईद खान ने उनसे भी 1000 स्क्वायर फीट जमीन बिक्री के लिए ढाई लाख में सौदा किया था और 2,30,000 रुपये चेक और फोनपे के माध्यम से उसे दिया गया था।
इसके बाद भी उसने जमीन की रजिस्ट्री नहीं कराई और पैसा भी वापस नहीं किया है। वहीँ इस मामले में ठगी का शिकार हुए लोगों द्वारा थाने में शिकायत करने के बाद भी कई बार सईद खान को बुलाया गया और उसने थाने में रुपये वापस करने का लिखित आश्वासन भी दिया, लेकिन इसके बाद भी उसने किसी के रुपये वापस नहीं किए। इस मामले में एसपी अंकिता शर्मा से शिकायत करने के बाद एसपी ने मामले को गंभीरता से लिया और एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए है।
इस पूरे मामले में एसपी अंकिता शर्मा ने कहा कि जमीन दिखाकर धोखाधड़ी करने की शिकायत मिली है। मामले की तस्दीक कर एफआईआर दर्ज कर कार्यवाही की जायेगी।
इस मामले में एसपी कार्यालय पहुंचे शिकायतकर्ताओं ने कहा कि लगभग 8 से 10 लोगों के साथ सईद खान ने इसी तरह जमीन बिक्री के नाम पर ठगी की है। उन्होंने बताया कि रुपये देने के एग्रीमेंट और अन्य दस्तावेज सभी के पास हैं। इसके बावजूद थाना में कई बार आवेदन किए गए, लेकिन उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज नहीं की गई। शिकायतकर्ताओं का कहना है कि सईद खान द्वारा जिस जमीन को दिखाकर सौदा किया जाता रहा है, वह जमीन भी उसकी नहीं है। इस तरह उसने और भी कई लोगों को ठगा है।



