मुंबई (महाराष्ट्र) : सिनेमाई कलाकारों में पुराने कलाकारों के साथ दर्शकों का एक भावनात्मक लगाव है, वहीँ शोले फिल्म के जय वीरू किसको याद नहीं होंगे, ऐसे में भारतीय सिनेमा के ‘ही-मैन’ कहे जाने वाले धर्मेंद्र देओल अब हमारे बीच नहीं रहे। 89 वर्ष की आयु में उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया है और उनके साथ ही हिंदी फिल्म उद्योग के एक महत्वपूर्ण युग का भी अंत हो गया है। वे लंबे समय से बीमार थे और कुछ दिन पहले ही उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। सांस लेने में दिक्कत बढ़ने पर उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया। इस दौरान सलमान खान से लेकर शाहरुख खान तक कई बड़ी हस्तियां उनसे मिलने आईं। बाद में उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई थी, लेकिन घर पर भी वे लगातार डॉक्टरों की निगरानी में थे।
इसके साथ ही आपको बता दें कि सुपरस्टार धर्मेंद्र कुछ समय से अपनी हेल्थ की वजह से चर्चा में बने हुए थे और बॉलीवुड के ‘ही-मैन’ का स्वास्थ्य धीरे-धीरे ठीक भी हो रहा था। इसी बीच सुपरस्टार की अपकमिंग फिल्म ‘इक्कीस’ से उनका नया पोस्टर मैडॉक फिल्मस द्वारा शेयर किया गया है, जो वायरल हो रहा है। धर्मेंद्र की मौत के कुछ घंटे पहले ही ‘इक्कीस’ से उनका पहला लुक सामने आया था, जिसमें उनकी दमदार आवाज भी सुनाई दी थी।
पिछले महीने 29 अक्टूबर को मेकर्स ने ‘इक्कीस’ का ट्रेलर रिलीज किया था, जिसमें परमवीर चक्र विजेता अरुण खेत्रपाल के साहस, सम्मान और बलिदान की झलक दिखाई गई थी। इस फिल्म से अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहे हैं, जो एक बहादुर सैनिक की भूमिका निभाते नजर आने वाले हैं। इससे पहले वे जोया अख्तर की ‘द आर्चीज’ में नजर आ चुके हैं, जो नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी। वहीं धर्मेंद्र, अरुण खेत्रपाल के पिता एमएल. खेत्रपाल की अहम भूमिका में दिखाई देंगे।
किस फिल्म के बाद मिला ही-मैन नाम?
धर्मेंद्र को यह नाम साल 1966 की सुपरहिट फिल्म ‘फूल और पत्थर’ के बाद मिला था। इस फिल्म में धर्मेंद्र ने एक सीन में अपनी शर्ट उतारी थी। उनकी यह तस्वीर कई अखबारों और मैगजीन में भी उस दौर में छपी थी। उनकी मसक्युलर पर्सनालिटी ने हर किसी को उनका दीवाना बना दिया था। इसके बाद से ही फैंस और बॉलीवु़ड के लोग उन्होंने ही-मैन पुकारने लगे थे। ‘फूल और पत्थर’ के बाद भी कई एक्शन फिल्मों में धर्मेंद्र ने अभिनय किया और वक्त के साथ-साथ ही-मैन की उनकी छवि मजबूत होती चली गई। ‘फूल और पत्थर’ के बाद उन्हें ही-मैन की उपाधि तो मिली ही साथ ही डायरेक्टर्स की नजर में वो एक्शन हीरो भी बन गए थे। 1966 में भले ही धर्मेंद्र को ही-मैन की उपाधि मिली हो लेकिन उनकी मसक्युलर बॉडी और कदकाठी के साथ ही उनके लुक्स भी हमेशा चर्चा का केंद्र रहे। 1970 में अमेरिका की मशहूर मैगजीन टाइम ने धर्मेंद्र को दुनिया के 100 सबसे खूबसूरत मर्दों की सूची में रखा था।
उनका आखिरी वक्त अपने जुहू स्थित बंगले पर बीता, जहां उनके बेटे सनी देओल और बॉबी देओल भी साथ थे। लेकिन धर्मेंद्र को अपने फॉर्म हाउस से बेहत प्यार था। धर्मेंद्र अपने फार्म हाउस से फोटो और वीडियो फैंस के साथ शेयर करते रहते थे। आखिरी वक्त में धर्मेंद्र ने एकदम किसान जैसी जिंदगी जीना शुरू कर दिया था। वो फार्म पर कभी ट्रेक्टर चलाते दिखते थे तो कभी सब्जियां और फल तोड़ते हुए नजर आते थे।



