घर का नमक खाकर की चोरी, सामने आया नमक हरामी का मामला, तीन लाख की नकदी-जेवरात समेट ले गया अजब चोर।

कोरबा : कहते है कि किसी का नमक खाओ तो कभी नमक हरामी नहीं करनी चाहिये, लेकिन एक चोर ने गजब काण्ड कर दिया। मामला है छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के पाली थाना क्षेत्र में एक बेहद अजीब घटना सामने आई है। यहाँ ग्राम डुमरकछार में चोरी करने पहुंचे चोर ने वारदात को अंजाम देने से पहले घर में रखा हुआ खाना खाकर तसल्ली से अपनी भूख मिटाई, उसके बाद तीन लाख रुपये के जेवरात और नगदी लेकर फरार हो गया। चोरी की यह वारदात मंगलवार देर रात हुई है।

इस घटना के समय घर के सभी सदस्य गांव से बाहर एक पारिवारिक कार्यक्रम में गये हुये थे। घर में सिर्फ एक बुजुर्ग मौजूद थे, जो कमरे में सो रहे थे। पुलिस के अनुसार चोरों ने पहले बुजुर्ग के कमरे का दरवाजा बाहर से बंद कर दिया, ताकि उन्हें किसी तरह की भनक न लगे। इसके बाद वे आराम से घर में घुसे और किचन में रखा भोजन खाया। भोजन खाकर जब तसल्ली हो गई तो उन्होंने अपना काम शुरू किया।

रसोई घर से खाना खाने के बाद चोरों ने आलमारी तोड़ी और उसमें रखे लगभग तीन लाख के जेवरात और नकद रकम पर हाथ साफ कर दिया। सुबह जब बुजुर्ग की नींद खुली और उन्होंने दरवाजा खोलने की कोशिश की, तो दरवाजा नहीं खुला। शोर मचाने पर टहलने निकले ग्रामीणों ने उनकी आवाज सुनी और दरवाजा खोला गया। घर का दरवाजा खुलते ही चोरी का पूरा मामला सामने आया। आलमारी टूटी हुई थी और अंदर रखी नकदी व जेवरात गायब थे। इस मामले की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है। पुलिस चोरों की तलाश में जुट गई है।