विराट कोहली का पैर छूने की मिली बड़ी सज़ा? रायपुर पुलिस ने उठाया ये कदम….।

रायपुर : भारत और अफ्रीका के बीच खेले जा रहे दूसरे वनडे में स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने एक बार फिर धमाकेदार प्रदर्शन से प्रशंसकों का दिल जीता है। उन्होंने 90 गेंदों में अपने वनडे करियर का 53वां शतक जड़ा है। इस मैच में भी स्टेडियम की सुरक्षा पर सवाल खड़े हुये है। दरअसल, ड्रिंक्स ब्रेक के दौरान एक प्रशंसक किंग कोहली के करीब पहुंचा और उनके पैर छुए। ऐसा ही मामला रांची वनडे में भी देखने को मिला था। इस घटना से सुरक्षा का जिम्मा संभाल अधिकारियों में हड़कम्प मच गया। मामला है ड्रिंक्स ब्रेक के दौरान एक प्रशंसक विराट कोहली के करीब पहुंच गया और उसने उनके पैर छुए। हालांकि, तभी मैदानकर्मी मौके पर पहुंचे और उसे बाहर लेकर गए। गौरतलब है कि यह पहली बार नहीं है जब कोहली का कोई फैन सुरक्षा व्यवस्था को धता बताकर मैदान में घुसा हो, ऐसे मामले कई बार सामने आ चुके है। ऐसे ही ताजा मामला है रांची वनडे में भी एक फैन उनके चरणों में लेट गया था, जिसकी तस्वीरें खूब वायरल हुई थीं।

राजधानी में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच बुधवार को शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए दूसरे वनडे के दौरान बड़ा हंगामा खड़ा हो गया। अब इस मामले में जानकारी सामने आई है कि पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में साफ दिखाई देता है कि सुरक्षाकर्मी युवक को कंधे पर उठाकर मैदान से बाहर ले जा रहे हैं, जबकि स्टेडियम में मौजूद दर्शक इस सारी घटना को शोर और हंसी के बीच देख रहे थे।

आरोपी की पहचान चंदप्रकाश बंजारे (निवासी : नकटा गांव) के रूप में हुई है, उसकी बेवकूफी ने उसे हवालात पहुंचा दिया है। मंदिर हसौद थाना पुलिस ने इस घटना के बाद उसके खिलाफ प्रतिबंधात्मक धाराओं में मामला दर्ज किया है। पूछताछ में युवक ने खुद को विराट कोहली का कट्टर प्रशंसक बताया है। गौरतलब है कि यह पहली बार नहीं है जब कोहली का कोई फैन सुरक्षा व्यवस्था को धता बताकर मैदान में घुसा हो।

इस मैच में विराट कोहली ने अपना 53वां ODI शतक जमाते हुए 102 रन बनाए, जबकि भारत ने 359 रन का लक्ष्य दिया था। शानदार पीछा करते हुए दक्षिण अफ्रीका ने यह लक्ष्य आखिरी ओवर में हासिल कर लिया। जिससे यहाँ भारतीय टीम की हार हुई है। हालाँकि कहना उचित नहीं है, लेकिन लोगों में जागरूकता और समझ की काफी कमी है, जिसके कारण ऐसी घटनायें सामने आ जाती है। एक सामान्य घटना ने एक सभ्य परिवार के युवक को एक अपराधी बना दिया।