मौसी के प्यार में दीवाना भांजा, फिर बीच में आ गई पुलिस और फिर….।

कौशांबी (उ.प्र.) : मर्यादा को लांघने के मामले अब लगातार सामने आ रहे है, इन्हें रिश्तों को शर्मसार करने वाले मामले तो नहीं कह सकते, लेकिन मर्यादायें लगातार लांघी जा रही है, ऐसे ही कौशाम्बी जिले से एक चौंकाने वाली शादी की तस्वीर सामने आई है। यहां एक युवक ने रिश्ते में लगने वाली मौसी से मंदिर में शादी रचा ली है। इस रिश्ते की वजह से ही परिवार पहले शादी के खिलाफ थे, लेकिन पुलिस की पहल और समझौते के बाद दोनों पक्ष राजी हो गए और प्रेमी जोड़े ने सात फेरे ले लिए। जगन्नाथपुर के 24 साल के कृष्णा कुमार और चित्रकूट के कांकोटा की रहने वाली 23 साल की संजना देवी के बीच पिछले कई सालों से प्रेम संबंध थे।

परिवार को मंज़ूर नहीं था रिश्ता :

यह मामला कौशांबी के मोहब्बतपुर पइंसा थाना क्षेत्र का है। यहां 24 वर्षीय कृष्णा कुमार का चित्रकूट निवासी संजना से पिछले काफी समय से प्रेम संबंध चल रहा था, परिजनों को इसकी भनक नहीं थी। समस्या तब आई जब उनके परिवारों को इस रिश्ते का पता चला। संजना रिश्ते में कृष्णा की मौसी लगती थीं, जिसके कारण दोनों परिवार इस शादी के सख्त खिलाफ थे। परिवार के विरोध के चलते यह प्रेमी जोड़ा मुश्किल में पड़ गया, जिसके बाद परिजनों में बवाल मच गया।

पुलिस बनी ‘मैरिज काउंसलर’ :

वहीँ मामला सामने आने के बाद परिवार के विरोध से परेशान संजना ने हार नहीं मानी और उदिहीन खुर्द पुलिस चौकी पहुंचकर पुलिस से मदद की गुहार लगाई। पुलिस ने इस प्रेम कहानी को गंभीरता से लिया और मामले को सुलझाने का फैसला किया। पुलिस ने दोनों परिवारों के सदस्यों को चौकी पर बातचीत के लिए बुलाया गया। पुलिस के समझाने पर आखिरकार दोनों परिवार शादी के लिए तैयार हो गये, जिसके बाद मामला शांत हुआ।

डीजे-बैंड बाजे के साथ मंदिर में संपन्न हुई शादी :

इसके बाद, चौकी के ठीक बाजू में स्थित मंदिर में शादी की तैयारियां की गईं। कृष्णा और संजना ने एक-दूसरे को माला पहनाई गई। कृष्णा ने संजना को मंगलसूत्र पहनाया गया। मंदिर प्रांगण में डीजे और बैंड-बाजा भी बजा और प्रेमी जोड़े ने परंपरागत विधि-विधान से फेरे लेकर शादी की रस्में पूरी कर लीं गई। जिसके बाद सभी ने अपनी ख़ुशी जताई और रिश्ते को स्वीकार कर लिया।

इस दौरान दोनों परिवार के लोग और गांव के प्रधान भी मौजूद रहे। सभी ने नवविवाहित जोड़े को आशीर्वाद दिया। शादी के बाद दोनों ने कहा कि वे खुश हैं कि उनका प्यार आखिरकार मुकाम तक पहुंच गया और अब वे नई जिंदगी की शुरुआत साथ में कर रहे हैं। पुलिस की मध्यस्थता के चलते एक बार फिर दो दिल मिल गये और परिवारों की सहमति से एक अनोखे रिश्ते ने शादी का रूप ले लिया। अब यह जोड़ा अपनी नई जिंदगी की खुशियों के साथ आगे बढ़ने की तैयारी में है। वहीँ इस शादी को लेकर कई लोगों ने विभिन्न सवाल भी उठाये है।