झुंझुनूं (राजस्थान) : मुसीबत कब कहाँ से आ जाये कह पाना मुश्किल होता है, ऐसे ही एक मुसीबत से अंजान मासूम स्कूली वहां का इंतजार कर रहा था, तभी पीछे से आकर सांड ने उसे पटक दिया। झुंझनु जिले के नवलगढ़ शहर में आवारा सांडों का आतंक फिर एक बार बड़ा हादसा लेकर आया है। यहाँ गुरुवार सुबह अंबेडकर पार्क के पास स्कूल जाने के लिए गाड़ी का इंतजार कर रहा मासूम नव्य अचानक एक सांड का शिकार बन गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार सांड ने बच्चे को सींगों में उठाकर जोर से जमीन पर पटक दिया। लोगों ने बताया कि भगवान का शुक्र रहा कि बच्चा सिर के बल नहीं गिरा, वरना हादसा और बड़ा हो सकता था। हालांकि बच्चे के शरीर के कई हिस्सों में गहरी चोटें आई हैं। जिससे बच्चा काफी घबरा गया है।
CCTV में कैद हुई रोंगटे खड़े करने वाली घटना :
इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें सांड द्वारा बच्चे को उठाकर पटकने का दृश्य साफ दिखाई दे रहा है। इस घटना के बाद स्थानीय लोगों में भारी रोष है। लोगों ने नगरपालिका प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि शहर में आवारा सांडों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है और आए दिन लोग घायल हो रहे हैं। यह समस्या लगभग हर जगह है, लेकिन कोई समाधान नहीं निकल रहा है। वहीँ क्षेत्र के निवासियों ने प्रशासन से मांग की है कि इन सांडों को जल्द से जल्द पकड़कर शहर से बाहर छोड़ा जाए, ताकि ऐसे हादसों पर रोक लग सके। लोगों का कहना है कि अब सिर्फ प्रभावी और कड़े एक्शन की जरूरत है वरना किसी दिन और बड़ा हादसा हो सकता है।



