राजधानी में बढ़ रहा गुंडों का आतंक, चाकू दिखाकर युवक से मंगवाई माफी, बनवाया विडियो, प्रशासन की नाकामी।

रायपुर : सरकार की नकारापंती से राज्य में गली – गली नशे – गांजे की बिक्री लगातार बढ़ रही है, 10 रूपये के गांजे का नशा करके नाबालि और अपराधी प्रवृत्ति के बदमाश लगातार चाकूबाजी की घटनाओं को अंजाम दे रहे है। राजधानी रायपुर में गुंडे-बदमाशों में पुलिस का खौफ खत्म हो चला है। अबकी बार चाकू की नोक पर पैर छुकर माफी मंगवाने का वीडियो सामने आया है, जो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है। जो प्रशासन की ढिलाई पर सवाल उठाता है।

यह वीडियो डीडी नगर थाना क्षेत्र में चंगोराभाठा तालाब के पास का बताया जा रहा है, जिसमें चाकू की नोक पर यश नाम का लड़का दूसरे लड़के को सोशल मीडिया में मारने की झूठी बात कहने का आरोप लगाते हुए पैर नहीं पड़ने पर चाकू मारने की धमकी दे रहा है। तो डर के मरे दूसरा लड़का इस तरह की बात नहीं करना बताता है, लेकिन चाकू की डर की वजह से पैर छूने को मजबूर होता है।

इस पूरे घटनाक्रम का वीडिया सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद अब पुलिस का क्या कदम होता है, देखना होगा।दरअसल, चाकू का चलन आम हो चला है। ऑनलाईन आसानी से चाकू मिल जाने की वजह से इस तरह की घटनायें सामने आ रही है। पुलिस ने इसके पहले ऑनलाईन चाकू सप्लाई पर कदम उठाया था, लेकिन ताजा घटना को देखते हुए इस पर और सख्ती दिखाए जाने की जरूरत है। सैंकड़ों की संख्या में पुलिस ने चाकू जब्त किये थे , फिर भी अपराधों पर कोई लगाम नहीं लग पा रही है।